
गया। बिहार के गया जिले में तालाब में तैरता बच्चे का शव बरामद किया गया। बच्चे की शव की खबर मिलते ही घटनास्थल पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गए। फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया। यह पूरा मामला गया जिले के गुरपा थाना क्षेत्र के मंझला कला गांव की है। मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को गया जिले के गुरपा थाना क्षेत्र के मंझला कलां गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई जब गांव के ही एक तालाब में लापता मासूम का शव तैरता हुआ मिला। मृतक की पहचान मंझला कला गांव के रहने वाले उपेंद्र यादव के 10 वर्षीय उदय कुमार के रूप में हुई। यह मामला अब न सिर्फ गांव, बल्कि पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।
परिजनों ने बताया कि बुधवार को उदय कुमार अपने स्कूल मध्य विद्यालय धांचू से करीब 11 बजे घर लौटा था। खाना खाने के बाद वह साइकिल लेकर बाहर निकला गया। लेकिन, देर शाम तक वापस नहीं लौटा। जब बहुत देर तक उसका कुछ पता नहीं चला तो परिजन उसे खोजबीन करने लगे। आसपास के गांवों में के साथ-साथ तालाब के पास भी खोजबीन किया। रात में जब कोई जानकारी नहीं मिली, तो गुरपा थाना में बच्चे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाएं।
सुबह घर से महज सौ मीटर दूर तालाब में उदय का शव तैरता हुआ मिला। घटना की सूचना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया। वहीं पुलिस ने तालाब से बच्चे की साइकिल भी बरामद किया। बच्चे का दोनों आंख के नीचे और गले में गहरे जख्म के निशान पाया गया। वहीं परिजनों ने हत्या कर शव को तालाब में फेकने का आशंका जताया है। फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया। साथ ही आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।