
मंडला। जिले में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक कुख्यात हिस्ट्रीशीटर युवक अवैध पिस्तौल के साथ अपनी शादीशुदा प्रेमिका को धमकाने और जबरन उठाने के इरादे से उसके ससुराल पहुंच गया। हथियार लहराते हुए आरोपी ने घरवालों को डराया-धमकाया, जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और आरोपी को फिल्मी अंदाज में पीछा कर दबोच लिया।
पिस्तौल दिखाकर दी धमकी
पुलिस के अनुसार, उमरिया जिले के नौरोजाबाद निवासी रामकुमार गुप्ता मंडला जिले के ककैया क्षेत्र में अपनी शादीशुदा प्रेमिका के ससुराल पहुंचा। वहां उसने अवैध पिस्तौल निकालकर विवाहिता को अपने साथ चलने की धमकी दी। हथियार देखकर परिजन और आसपास के ग्रामीण सहम गए और तत्काल पुलिस को सूचना दी।
पुलिस को चकमा देने की कोशिश
सूचना मिलते ही पुलिस मौके की ओर रवाना हुई। जैसे ही आरोपी को पुलिस के आने की भनक लगी, वह अपनी इंडिका कार से फरार हो गया। ककैया से मंडला की ओर भागते समय 112 पुलिस वाहन ने उसका पीछा शुरू किया। पदमी पेट्रोल पंप के पास आरोपी ने पुलिस वाहन को टक्कर मार दी और बिछिया की ओर तेज रफ्तार में भागने लगा।
तेज रफ्तार बनी गिरफ्तारी की वजह
तेज गति और लापरवाही के कारण आरोपी की कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इसके बाद बम्हनी थाना पुलिस और बंजर 112 टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मौके पर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
हथियार और कारतूस बरामद
तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से एक अवैध पिस्तौल, कारतूस, इंडिका कार और एक अतिरिक्त नंबर प्लेट बरामद की गई। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी उमरिया जिले के नौरोजाबाद थाने में दर्ज हत्या के प्रयास के एक मामले में फरार चल रहा था।
आपराधिक इतिहास आया सामने
पुलिस रिकॉर्ड खंगालने पर पता चला कि आरोपी के खिलाफ पहले से ही कुल नौ आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं, जिनमें गंभीर धाराएं शामिल हैं। मंडला पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा ने बताया कि पीड़ित परिवार की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ बलात्कार सहित अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
जेल भेजा गया आरोपी
आरोपी को गुरुवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। फिलहाल पुलिस आरोपी से अवैध हथियारों के स्रोत और उसके आपराधिक नेटवर्क को लेकर गहन पूछताछ कर रही है।






