![](https://i0.wp.com/spiritofuttarakhand.in/wp-content/uploads/2022/12/rape.jpg?fit=1024%2C597&ssl=1)
महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नासिक जिले में एक निजी स्कूल में चौथी कक्षा छात्रा से दुष्कर्म की सनसनीखेज खबर सामने आई है। इस सिलसिले में पुलिस ने आरोपी प्रधानाध्यापक और कक्षा अध्यापक (क्लास टीचर) को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना शुक्रवार को इगतपुरी तालुका के स्कूल में घटी। पुलिस ने अनुसार, क्लास टीचर गोरखनाथ मारुति जोशी छात्रा (13) को प्रधानाध्यापक तुकाराम गोविंद साबले (53) के कक्ष में ले गया। वहां दोनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया और फिर घर भेज दिया, जहां उसकी तबीयत बिगड़ गई। एक अधिकारी ने बताया कि जब परिजनों से पूछताछ की तो पीड़िता ने उन्हें आपबीती बता दी।
इसके बाद परिजनों ने पुलिस से संपर्क किया और दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी हुई। उन्होंने बताया कि साबले और जोशी के खिलाफ बीएनएस और पोक्सो अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। इस बीच, गुस्साए ग्रामीणों ने स्कूल में प्रदर्शन किया और पीड़िता के लिए न्याय और वारदात में शामिल आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। पश्चिम रेलवे के बांद्रा टर्मिनस कोच डिपो पर एक भंडार कक्ष में शनिवार रात आग लग गई, जिसे तुरंत बुझा दिया गया। पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता ने कहा कि आग के कारण किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है। खार स्टेशन के पास स्थित कोच डिपो के भंडार कक्ष में रात करीब 10 बजकर 35 मिनट पर आग लगी।
प्रवक्ता ने बताया कि मुंबई अग्निशमन कर्मियों ने दमकल के तीन वाहनों को मौके पर भेजा। डिपो के कर्मचारियों की मदद से दमकल कर्मियों ने आग पर तुरंत काबू पा लिया और इसे बुझा दिया। भारत एक से 4 मई तक मुंबई में पहले विश्व ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट शिखर सम्मेलन (वेव्स) की मेजबानी करेगा। इसमें दुनियाभर से मीडिया सीईओ, मनोरंजन और रचनात्मक जगत से जुड़ी हस्तियां भाग लेंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से शिखर सम्मेलन के लिए सलाहकार बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता करने के एक दिन बाद सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के माध्यम से वेव्स की तारीखों की घोषणा की।
महाराष्ट्र के धाराशिव जिले से पुलिस ने उत्तर प्रदेश के 19 बंधुआ मजदूरों को उनके 15 बच्चों के साथ मुक्त कराया है। आरोपी इनसे गन्ने खेतों में जबरन मजदूरी करवा रहे थे। पुलिस ने बताया कि श्रम विभाग की शिकायत पर शुक्रवार को यह कार्रवाई की गई।एक अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले के 11 पुरुष और आठ महिलाएं तथा बच्चे यहां वाशी तहसील के कोठावाले पिंपलगांव गांव में 45 दिनों से बंधक बनाए गए थे। महाराष्ट्र के पालघर जिले में पुलिस ने 2.42 करोड़ की ड्रग्स के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी अमान मुराद अपने घर में ही ड्रग्स (मेफेड्रॉन) तैयार कर उसकी बिक्री करता था।