मेजा (प्रयागराज)। मेजा में दो दिन पहले गड्ढे में युवक का शव मिलने के मामले का रविवार को खुलासा हो गया। युवक की हत्या की गई थी और इस वारदात को उसकी प्रेमिका की मां, भाई व मंगेतर ने मिलकर अंजाम दिया था। तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मृतक मंदीप कुमार यादव (25) करछना के चंदेलन का पूरा गांव का रहने वाला था। उसका शव एक नवंबर की सुबह मेजा रोड के अमिलिया खुर्द गांव के पास सड़क किनारे गड्ढे में पड़ा मिला था। परिजनों से पूछताछ और सर्विलांस के जरिए कुछ अहम जानकारी मिली।
पिता ने तहरीर देकर लोहारी, मेजा निवासी निमोनकली के बेटे व उसके अज्ञात साथियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस के मुताबिक, उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई तो मामले का खुलासा हो गया। उसने अपनी मां व बहन के मंगेतर के साथ मिलकर हत्या करने की बात कबूल की।
बहन से मिलने की जिद पर अड़ा था, पीट-पीटकर मार डाला
पुलिस के मुताबिक, निमोनकली के नाबालिग बेटे ने पूछताछ में बताया कि मंदीप उसकी बहन से फोन पर बात करता था। कई बार मना करने के बाद भी वह नहीं माना। बहन की शादी कौंधियारा के बारी बजहिया बगहा निवासी प्रदीप पटेल से तय हो गई थी। 30 अक्तूबर की रात भी वह गांव आया और उसकी बहन के बारे में पूछताछ कर रहा था। इस दौरान मां निमोनकली व प्रदीप भी मौजूद थे।
मां के कहने पर उसने व प्रदीप ने लाठी-डंडों से उसे मरणासन्न होने तक पीटा। इसके बाद मरा हुआ समझकर उसे गांव के बाहर सड़क किनारे स्थित गड्ढे में फेंककर भाग आए। इससे पहले उसकी साइकिल व घटना में प्रयुक्त लाठी-डंडों को घर के पास ही छिपा दिया। डीसीपी यमुनानगर विवेक चंद्र यादव ने बताया कि नाबालिग आरोपी को छोड़कर अन्य दोनों को जेल भेज दिया गया है। नाबालिग आरोपी के संबंध में उसे किशोर संप्रेषण गृह भेजवाया गया है।