
कटनी। कटनी जिले के कोतवाली इलाके में चोरों ने ज्वेलरी की शॉप का शटर तोड़कर लाखों के आभूषण पार कर दिए। मामला गायत्री नगर क्षेत्र का बताया गया। जहां लंबे वक्त से सोना-चांदी का कारोबार करने वाले व्यापारी रामकुमार सोनी ने बताया कि उसकी दुकान लक्ष्मी ज्वेलर्स के नाम से है, जिसे वह रात नौ बजे ताला लगाकर गया था।
व्यापारी रामकुमार के मुताबिक, सुबह पड़ोसियों का फोन आया कि उसके शॉप की शटर और ताला टूटा पड़ा है। भाइयों के साथ मौके पर पहुंचा और पुलिस को सूचित किया। चोरों ने दुकान से सात से आठ किलो चांदी के जेवरात और सोने की आठ ग्राम की नाक की कील लेकर भाग गए। जो करीब पांच से छह लाख कीमत के आभूषण थे।
वहीं, घटना की जानकारी लगते ही डॉग स्क्वॉयड के साथ कोतवाली टीआई आशीष कुमार शर्मा अपने पुलिस बल को लेकर घटना स्थल पहुंचे। जहां उन्होंने मामले की जांच करते हुए बताया कि अज्ञात चोरों द्वारा लक्ष्मी ज्वेलर्स की शॉप में चोरी की है, जिसका पता लगाता जा रहा है। जल्द ही आरोपी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।
आपको बता दें, कटनी पुलिस संवेदनशील क्षेत्र सहित शहरीय इलाकों में नाइट गश्त करवाई जाती है। लेकिन इस तरह की बड़ी वारदात के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली की सवालों के घेरे में आ जाती है। यदि सच में नाइट गश्त की जाती तो शायद दो थानों की बॉर्डर वाले क्षेत्र में इस तरह की घटना समाने न आती। फिलहाल, पुलिस आरोपियों को कब तक गिफ्तार कर पाती है, ये देखना बाकी है।