
इटावा। इटावा जिले के कानपुर-आगरा हाईवे पर बकेवर कस्बे में भरथना ओवर ब्रिज के पास मंगलवार की रात में एक रोडवेज की बस में अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद अज्ञात ट्रक चालक फरार हो गया। हादसे में रोडवेज बस में बैठी चार सवारियां घायल हो गईं, जिन्हें मौके पर पहुंची पुलिस ने उपचार के लिए सीएससी, महेवा भिजवाया।
बताया जा रहा है कि बस में करीब 30 सवारियां बैठीं थीं। जानकारी के अनुसार, मंगलवार की रात उरई रोडवेज डिपो की एक बस उरई से सवारियां भरकर दिल्ली जा रही थी। कानपुर-आगरा सिक्सलेन हाईवे पर बकेवर में भरथना ओवर ब्रिज के बाद ही रोडवेज बस ने सवारियां भरने उतारने के लिए बस को रोका था। सवारियां भरकर जैसे ही बस चली।
इसी दौरान पीछे से आ रहे एक ट्रक ने रोडवेज बस के पीछे से चालक की साइड में टक्कर मार दी, जिससे बस का पीछे का हिस्सा काफी सारा क्षतिग्रस्त हो गया। जिस स्थान पर सभी बस में टक्कर लगी उस सीटों पर बैठी कर सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गईं। टक्कर मारकर ट्रक का चालक ट्रक को भगा ले गया। सूचना पर बकेवर थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
इसके बाद बकेवर थाना की हाईवे मोबाइल गाड़ी ने घायल चारों सवारियों राहुल मिश्रा पुत्र अरविंद कुमार निवासी मुगराया, कुकरगांव बाजिद पुत्र चांद खान निवासी रामपुर, नदीम पुत्र नन्हें, सोहिल पुत्र सिराजुद्दीन को सीएचसी, महेवा भेजा गया। यहां उपचार देने के बाद चारों घायलों को छुट्टी दे दी गई। बस का चालक बाद में बस को भी लेकर चला गया। ट्रक और चालक की तलाश जारी है।