इंदौर। ट्रैवल्स संचालक से बस के देरी से आने का कारण पूछने पर स्टाफ ने सवारी से मारपीट कर दी। हाथापाई के बीच एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। दरअसल, इंदौर के गंगवाल बस स्टैंड पर रात में ट्रैवल्स स्टाफ द्वारा लोगों से विवाद की खबरें आए दिन सामने आते रहती है।
कई बार ऐसा हुआ कि बाहर से आने वाले लोगों से हुआ विवाद थाने तक नहीं पहुंचता है। लेकिन बीती रात जब एक सवारी ने श्रीनाथ ट्रैवल्स के स्टाफ से बस के देरी से आने का कारण पूछा तो स्टाफ भड़क गया और सवारी से मारपीट शुरू कर दी। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस बीच बात इतनी बढ़ गई कि ट्रैवल फर्म के स्टाफ ने सवारी की पिटाई शुरू कर दी। इस मारपीट के बीच एक महिला के सिर में चोट लगने से महिला घायल हो गई। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल, मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद छतरीपुरा थाना पुलिस इस पूरे मामले की जांच करने में जुटी हुई है। पुलिस ने मारपीट का मामला दर्ज कर सभी सवारियों को भिजवाया।