सीहोर। सीहोर जिले के शाहगंज की खर्रा नदी के किनारे अवैध देशी पिस्टल के साथ एक ग्रामीण घूम रहा था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 को दृष्टिगत रखते हुए जिले में सक्रिय माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई करने निर्देश दिए गए हैं।
थाना प्रभारी थाना शाहंगज पंकज वाडेकर को सोमवार को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि खर्रा नदी के पुल पर एक व्यक्ति देशी पिस्टल रखकर घूम रहा है। मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान खर्रा नदी पुल पर पहुंचकर देखने पर एक व्यक्ति नजर आया, जो पुलिस को देखकर विपरीत दिशा में भागने लगा। जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया।
पुलिस के अनुसार आरोपी ने अपना नाम दिनेश पिता सुंदरलाल सैनी (37) निवासी ग्राम बनेटा प्लाट बताया। आरोपी की तलाशी लेने पर उसके पास से एक पुराना देशी पिस्टल मय एक जिंदा कारतूस मिला। दिनेश सैनी से पिस्टल रखने के संबंध में वैध कागजात मांगे तो नहीं होना बताया। प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया।