रुद्रपुर/जसपुर /गदरपुर/खटीमा/सितारगंज/बाजपुर। शहर में भव्य अक्षत कलश यात्रा निकाली गई। इस दौरान भगवा झंडा थामे उत्साही लोगों ने जय श्री राम के जयकारों से वातावरण को राममय कर दिया। रविवार सुबह अक्षत कलश यात्रा सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज से शुरू हुई।
कलश यात्रा नैनीताल रोड, महाराजा अग्रसेन चौक, गांधी पार्क, महाराजा रणजीत सिंह चौक, मुख्य बाजार, भगत सिंह चौक, गल्ला मंडी, श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर, सब्जी मंडी, गोल मार्केट से होते हुए नैनीताल रोड पहुंची। यहां से महानगर के चारों दिशाओं में अलग-अलग स्थान पर पूजित अक्षत कलश मंदिरों में ले जाए गए। वहां विधायक शिव अरोरा, दर्जा राज्य मंत्री उत्तम दत्ता, निवर्तमान मेयर रामपाल, पूर्व किसान मोर्चा अध्यक्ष अनिल चौहान, भारतभूषण चुघ, किरण विर्क, संजय ठुकराल आदि मौजूद थे।
जसपुर में पूजित अक्षत कलश यात्रा नगर के मुख्य मार्गों पर बैंड बाजे के साथ निकाली गई। धर्मशाला प्रांगण में सभा में अभियान प्रमुख आशीष चौबे ने कहा कि श्री राम जन्मभूमि अयोध्या से आए अक्षत का एक जनवरी से 15 जनवरी तक घर-घर वितरण किया जाएगा। शोभा यात्रा में आशीष चौबे, विवेक वर्मा, मनीष जैन, पृथ्वी सिंह गहलोत, सुशांत बिश्नोई, पूर्व विधायक डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंघल, राजीव कौशिक, डॉ. एमपी सिंह आदि मौजूद रहे।
गदरपुर में आवास विकास कॉलोनी स्थित श्री शिव पार्वती मंदिर से भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कार्यक्रम संयोजक राजकुमार सुखीजा और महिला संयोजिका ज्योति राज के नेतृत्व में अक्षत कलश यात्रा गूलरभोज रोड से मुख्य बाजार होते हुए श्री सनातन धर्म मंदिर पहुंचकर समाप्त हुई। वहां आरएसएस के नगर कार्यवाह जीवन जोशी, गुंजन सुखीजा, राजकुमार भुड्डी, अशोक हुड़िया, सुरेश खुराना, रविंद्र बजाज, मनोज गुंबर आदि थे।
बाजपुर में पूजित अक्षत कलश यात्रा निकाली गई। सरस्वती शिशु मंदिर से शोभायात्रा शुरू होकर रामपुर रोड, गुरुद्वारा साहिब, मुख्य मार्ग, शहीद भगत सिंह चौक, रामराज रोड स्थित तीन मंदिर जाकर संपन्न हुई। वहां महंत विकासानंद, सुशील सिंघला, गो रक्षा के प्रांत मंत्री यशपाल राजहंस, विहिप जिलाध्यक्ष तेजप्रकाश शर्मा, जयराम सिंघल आदि मौजूद रहे।
सितारगंज में अक्षत कलश यात्रा पहुंचने पर श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया। अक्षत कलश यात्रा भी निकाली गई। मुख्य चौक पर हनुमान चालीसा का पाठ भी किया गया। वहां आरएसएस के तहसील प्रचारक ऋषभ, नगर कार्यवाह मुकेश श्रीवास्तव, यात्रा संयोजक आशीष पांडेय, देवेश कुमार, मोहन, हुकुम चंद, विनय गुप्ता, मयंक, अजय भगत आदि थे।
इधर खटीमा में पूजित अक्षत कलश यात्रा थारू विकास भवन से शुरू होकर मेलाघाट रोड स्थित रामलीला मैदान के सनातन धर्मशाला मंदिर में सम्पन्न हुई। महिलाओं ने भी पारंपरिक वेशभूषा में जयश्री राम के जयकारे लगाए। वहां पर हरीश जोशी, मोहिनी पोखरिया, भुवन भट्ट, डॉ.नवीन भट्ट, शांति पांडेय, गंगा पांडेय, दीपा चौबे, हेमा जोशी ,हेमा परिहार,धना भंडारी आदि थे।
पंतनगर में रुद्रपुर से अक्षत कलश लेकर पंतनगर पहुंचे आरएसएस, विश्व हिंदू परिषद और भाजपा कार्यकर्ताओं ने रथ में रखकर पूरे परिसर में कलश यात्रा निकाली। इस दौरान त्रिलोकी शंकर मिश्रा, विवेक सक्सेना, सुभाष चतुर्वेदी, शेर सिंह, शेर बहादुर सिंह, डीएन यादव मौजूद रहे।