खटीमा। असम राइफल्स के पूर्व सैनिकों के वार्षिक सम्मेलन में सैन्य परिवारों की समस्याओं और सरकार की ओर से मिल रही सुविधाओं पर चर्चा हुई। साथ ही असम राइफल्स में उत्तराखंड के युवाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ाने की मांग की गई।
रविवार को खटीमा तहसील में पूर्व सैनिक संगठन के बैनर तले आयोजित पूर्व सैनिकों के सम्मेलन में सूबेदार मेजर रूप सिंह मनोला ने सैनिकों और वीरांगनाओं को केंद्र व राज्य सरकार से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में बताया।
पूर्व सैनिक कल्याण संस्था के पूर्व अध्यक्ष सूबेदार जवाहर सिंह पोखरिया ने सैनिक आश्रितों की समस्याओं पर चर्चा करते हुए निदान की मांग की। सचिव व वारंट ऑफिसर हयात गिरी गोस्वामी ने कहा कि उत्तराखंड की भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए असम राइफल्स में यहां के युवाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ाए जाने की जरूरत है।
असम राइफल्स की भर्ती बीच-बीच में आयोजन होती रहनी चाहिए। वहां पर कैप्टन गंभीर सिंह धामी, सूबेदार बीसी पांडेय, सूबेदार भीम सिंह मेहता, वारंट ऑफिसर नारायण सिंह, हवलदार जगत सिंह मनोला आदि थे।