देश के सबसे अच्छे शहरों में शुमार मध्य प्रदेश के इंदौर में एक ऐसी घटना हुई जो कार सवारों को अलर्ट रहने का संदेश दे गई। इंदौर से कुछ दूर पर स्थित है वाटरफॉल पर एकदम दंपति अपनी बेटी के साथ कार में सवार होकर पिकनिक मनाने आए थे। लेकिन कुंड के पास पिता ने अपनी कार खड़ी कर दी और हैंडब्रेक लगाना भूल गए। यही पिता की गलती भारी पड़ गई। हालांकि आसपास के लोगों के सचेत रहने से बड़ा हादसा होने से बच गया। आइए आपको बताते हैं पूरा घटनाक्रम क्या है। इस हादसे का खौफनाक वीडियो वायरल हो रहा है।
पुलिस के मुताबिक इंदौर के सिमरोल घाट सेक्शन से 10 किमी अंदर लोधिया कुंड में हुआ। दंपति अपनी बेटी के साथ वहां घूमने गए थे। इसके बाद पिता ने कार को वहीं कुंड के किनारे ही खड़ी कर दी और हैंड ब्रेक लगाए बगैर पत्नी के साथ नीचे उतर गए। 12 साल की बेटी अकेली कार में थी । बिना हैंडब्रेक के खड़ी कार अचानक फिसलन के कारण कुंड की ओर फिसलने लगी और देखते ही देखते कार कुंड में बोनट के बल पर कुंड में जा गिरी। कार को लुढ़कने से रोकने और बेटी को बचाने के लिए पिता भी कार के पीछे-पीछे कुंड में कूद गए।
हादसे के दौरान यहां जमकर चीख पुकार मच गई। यहां आए लोगों को बचाने के लिए बच्ची की मां गुहार लगाने लगी। कार के कुंड में गिरने के बाद वहां चीख-पुकार मच गई। बेटी को बचाने के लिए पिता भी कुंड में कूद गया। यह देखकर पत्नी चिल्लाकर लोगों से मदद मांगने लगी। घटना स्थल पर मौजूद सुमित मैथ्यू ने बताया कि कई लोग तुरंत कूदकर गए और गेट खोलकर बच्ची को बाहर निकाला। उनके अनुसार, पिता-पुत्री दोनों को गंभीर चोट नहीं आई हैं। इस खौफनाक हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक कार ऊंचाई से पानी में गिरती हुई दिखाई दे रही है।
https://youtu.be/U6FDFY6mzkw