देहरादून। जी-20 सम्मेलन के दो बड़े आयोजनों से पूर्व ऋषिकेश में ट्रंचिंग ग्राउंड में जमा पुराने कूड़े के पहाड़ को हटाने की तैयारी की जा रही। शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने पुराने कूड़े का निस्तारण करने लिए नगर आयुक्त को सख्त निर्देश दिए हैं।
बुधवार को शहरी विकास मंत्री और स्थानीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने बैराज स्थित कैंप कार्यालय में ऋषिकेश के नगर आयुक्त राहुल कुमार गोयल के साथ बैठक की। शहरी विकास मंत्री ने नगर आयुक्त से कहा कि जी 20 सम्मेलन के दो बड़े आयोजन के लिए ऋषिकेश का चयन किया गया है। विश्व के प्रभावशाली देशों के नेता यहां पहुंचेंगे।
सम्मेलन से पूर्व नगर निगम प्रशासन ट्रंचिंग ग्राउंड में जमा कूड़े के निस्तारण के लक्ष्य के साथ युद्ध स्तर पर काम शुरू करें। किसी भी हालत में सम्मेलन से पहले कूड़े का पहाड़ हटना चाहिए। मंत्री ने शहर की सफाई व्यवस्था को भी चाकचौबंद करने को कहा। उन्होंने कहा कि मुख्य मार्गों, गलियों, बाजारों और नालियों की सफाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि शहर में पथ प्रकाश व्यवस्था को भी बेहतर बनाया जाए। शहरी विकास मंत्री ने नगर आयुक्त राहुल कुमार गोयल से लालपानी में बनने वाले ठोस अपशिष्ट प्रबंधन प्लांट की कार्यप्रगति की भी विस्तार पूर्वक जानकारी ली।