चकराता। उत्तराखंड में शानदार ट्रेकिंग रूट हैं जो देश और विदेशों के पर्यटकों को खासा लुभाते हैं। इसी क्रम में आज आपको एक और अनूठे ट्रेकिंग रूट के बारे में बताने जा रहे हैं। यह ट्रेकिंग रूट देहरादून जिले के हिल स्टेशन चकराता में है। चकराता आने वाले पर्यटकों को टाइगर फॉल के बारे में तो पता है, लेकिन किमोना फॉल के बारे में बाहर से आने वालों को कम ही पता होता है।
किमोना फॉल की धारा इतना आकर्षक लगती है कि जिसे देखकर पर्यटकों को बड़ा सुकून मिलता है। सारा तनाव पल भर में दूर हो जाता है। यह खूबसूरत झरना है और यहां तक पहुंचने के दौरान पर्यटकों का ट्रेकिंग का शौक भी पूरा हो जाता है। चकराता छावनी बाजार से महज पांच किलोमीटर दूर चकराता लाखामंडल रोड पर ग्वासा पुल नामक स्थान पर किमोना फॉल नाम से बहुत ही सुंदर झरना है।
ग्वासा पुल से झरने के लिए आधा किलोमीटर पैदल रास्ता है, जिससे ट्रैकिंग का शौक रखने वाले पर्यटकों की यह इच्छा भी पूरी हो जाती है।ज्यादा मशहूर न होने के कारण इस स्थान पर पैदल चलने वाला रास्ता थोड़ा खराब है, लेकिन किमोना छानी के पास स्थित किमोना कॉल में एकदम शांत वातावरण है।
जहां पर पर्वतीय व पारंपरिक व्यंजन उलवे, पिनवे, असके, चिलड़े, सीडे, मंडुवा, लाल चावल, राजमा, कुलथी, भट्ट, आलू, चौलाई, तोर आदि का आनंद भी पर्यटक ले सकते हैं। जालीग्रांट हवाई अड्डे से किमोना फाल 118 किमी की दूरी पर है। हवाई अड्डे से चकराता तक पहले टैक्सी या अपने वाहन से आना पड़ेगा। फिर चकराता से लाखामंडल मार्ग पर ग्वासापुल के पास किमोना फॉल तक पहुंचा जा सकता है।
रेलवे स्टेशन देहरादून से चकराता तक की दूरी 100 किलोमीटर के करीब है। देहरादून से चकराता तक टैक्सी, बस या अपने वाहन से आसानी से पहुंचा जा सकता है। यहां आने के लिए अपना वाहन भी इस्तेमाल कर सकते हैं।