बिजली के तार के बंडल किए चोरी
इसी दिन संजय चौधरी पुत्र सुरेंद्र चौधरी निवासी पृथ्वीपुर पश्चिमीवाला विकासनगर ने तहरीर में कहा कि उनकी सेलाकुई राजारोड पर इलेक्ट्रिकल की दुकान है। 29 सितंबर की रात चोर ताले तोड़कर बिजली के तार के बंडल, मिक्सी, ड्रिल मशीन चोरी कर ले गए।
विकासनगर। थाना सेलाकुई पुलिस ने दो शातिर नकबबाज को गिरफ्तार कर चोरी का सामान बरामद किया है। मूल रूप से दून व अल्मोड़ा के रहने वाले दोनों आरोपितों ने सेलाकुई की दो व हरिद्वार की तीन दुकानों में चोरी की थी। दोनों की गिरफ्तारी से पांच दुकानों में चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश हुआ है।
आरोपितों से चोरी किया गया सामान व 26 हजार रुपये की नकदी बरामद की गई। घटना का अनावरण करने वाली पुलिस टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने पांच हजार रुपये पुरस्कार देने की घोषणा की है। सेलाकुई थाने में 30 सितंबर को मोहम्मद शहजाद पुत्र रियाजुल हसन निवासी शीशमबाड़ा ने तहरीर दी थी कि उनकी राजा रोड सेलाकुई में स्थित दुकान से चोर 29 सितंबर की रात में ताले व शटर तोड़कर 53 हजार रुपये नकद चोरी कर ले गए।
थानाध्यक्ष प्रदीप रावत की ओर से गठित पुलिस टीम ने मंगलवार को धूलकोट तिराहे से दो आरोपितों सोनू निवासी 170 लक्खीबाग देहरादून व गोपाल निवासी ग्राम बसेई थाना भिक्यासैण जिला अल्मोडा को पकड़ा। जिनके पास से चोरी किए गए बिजली के तार के 10 बंडल, एक प्रेस, एक मिक्सी, एक ड्रिल मशीन, दो इंडक्शन चूल्हे बरामद किए गए।
चोरी का सामान बेचकर पूरे करते थे शौक
दून में एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने नकबजनी की घटनाओं का पर्दाफाश करते हुए बताया कि दोनों नशे के आदी हैं। नशे की पूर्ति के लिए ये देर रात्रि दुकानों के ताले तोड़कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। आलानकब और कटर अपने साथ ही रखते हैं। चोरी के सामान को वह सस्ते दाम में बेचकर अपना शौक पूरा करते हैं।
आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने हरिद्वार में भी तीन नकबजनी की घटना को अंजाम दिया है। कोतवाली नगर हरिद्वार में वर्ष 2022 में चोरी के तीन मामले दर्ज हैं। आरोपितों ने चोरी किए गए सामान को चंदन नगर रेसकोर्स स्थित किराये के कमरे में छिपाया था, जहां से सेलाकुई व हरिद्वार में हुई नकबजनी की घटनाओं से संबंधित सामान व 26 हजार रुपये की नकदी बरामद की गई।
आरोपित गोपाल पर सेलाकुई, हरिद्वार, देहरादून के विभिन्न थानों में चोरी, गैंगस्टर एक्ट व एनडीपीएस एक्ट के आठ मुकदमे हैं। जबकि आरोपित सोनू के खिलाफ सेलाकुई, हरिद्वार, देहरादून में चोरी आदि के छह मुकदमे दर्ज हैं।