देहरादून ( उत्तराखंड) आगामी चारधाम यात्रा को देखते हुए प्रशासन ने कुछ सख्त कदम उठाए हैं। यात्रा को सुरक्षित एवं सहज बनाने के लिए केदारनाथ हेली सेवा संचालन हेतु सूर्योदय से पहले और सूर्यास्त के बाद हेलिकॉप्टर उड़ान की अनुमति नहीं होगी।

डीजीसीए के अनुसार नियमों का सख्ती से पालन किया जाएगा। पर्वतीय क्षेत्रों में विषय भौगोलिक परिस्थिति के कारण तथा खराब मौसम में हेलिकॉप्टर का संचालन बेहद ही चुनौतीपूर्ण रहता है। चारधाम यात्रा के दौरान खासकर केदारनाथ जाने के लिए हेली सेवा की काफी मांग रहती है।
DGCA द्वारा जारी नियमों के मुताबिक
हेली सेवा संचालित करने वाली कंपनियां अनुभवी पायलट तैनात करेंगी।इसके अतिरिक्त सूर्योदय से पहले व सूर्यास्त के बाद हेलिकॉप्टरों को उड़ने की अनुमति नहीं होगी। मौसम खराब होने की स्थिति में हेली सेवा का संचालन नहीं किया जाएगा।
उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के सीईओ आशीष चौहान का कहना है कि सुरक्षित हेली सेवा के लिए बीते वर्ष एसओपी लागू की गई थी। इस बार भी हेली सेवा के लिए टेंडर प्रक्रिया की जाएगी। हेली सेवा से जाने वाले यात्रियों की सुरक्षा के लिए नियमों का सख्ती से पालन करने के साथ कड़ी निगरानी की जाएगी।




