
प्रतापगढ़। जिला कारागार में बंद 13 किन्नरों में से सात की एचआईवी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासनिक और स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है। मामला मुख्यमंत्री कार्यालय तक पहुंचते ही जिला प्रशासन को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही सभी पॉजिटिव सैंपलों की दोबारा स्क्रीनिंग जांच कराने का आदेश दिया गया है।
सूत्रों के अनुसार, किन्नरों की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट बृहस्पतिवार को जेल प्रशासन को सौंपी जाएगी। रिपोर्ट सामने आने के बाद जेल में सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है।
मारपीट के बाद जेल पहुंचे थे किन्नर
नगर कोतवाली क्षेत्र के अचलपुर में रविवार को किन्नरों के दो गुटों के बीच मारपीट हो गई थी। दिन भर चले हंगामे के बाद शाम को दोबारा टकराव हुआ। इस मामले में एसआई प्रशांत दुबे ने 13 किन्नरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उनका चालान न्यायालय में प्रस्तुत किया था, जहां से सभी को जेल भेज दिया गया।
जांच के दौरान सामने आई चौंकाने वाली रिपोर्ट
जेल प्रशासन को किन्नरों को अलग-अलग बैरकों में रखने में खासी मशक्कत करनी पड़ी। इसी दौरान मेडिकल कॉलेज की स्वास्थ्य टीम जांच के लिए जिला कारागार पहुंची। टीम ने परीक्षण के दौरान 13 किन्नरों में से एक को पुरुष बताया। इसके बाद सभी का ब्लड सैंपल लेकर एचआईवी जांच कराई गई, जिसमें सात किन्नरों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
मामला मुख्यमंत्री कार्यालय तक पहुंचने पर जिला प्रशासन को तत्काल अलर्ट किया गया। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम बुधवार को पॉजिटिव पाए गए सैंपलों की स्क्रीनिंग टेस्ट प्रक्रिया में जुटी रही, हालांकि देर शाम तक रिपोर्ट जारी नहीं हो सकी।
संपर्क में आए लोगों की पहचान शुरू
स्वास्थ्य विभाग ने एचआईवी पॉजिटिव पाए गए किन्नरों के संपर्क में पहले आ चुके लोगों को भी जांच कराने की सलाह दी है। जिला प्रशासन इसके लिए एक कार्ययोजना तैयार कर रहा है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, संबंधित लोगों की पहचान कर जल्द जांच प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
एक को पुरुष बताए जाने से बढ़ा विवाद
स्वास्थ्य टीम द्वारा एक किन्नर को पुरुष बताए जाने के बाद विवाद और गहरा गया है। इसको लेकर लोगों में पेशे और पहचान से जुड़ी चर्चाएं भी शुरू हो गई हैं। कुछ लोगों का कहना है कि आजीविका के लिए पुरुष भी किन्नर का रूप धारण कर रहे हैं, जिससे सामाजिक और प्रशासनिक स्तर पर नई चुनौतियां खड़ी हो रही हैं।
वीडीआरएल जांच भी पॉजिटिव
स्वास्थ्य महकमे के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, एचआईवी पॉजिटिव पाए गए सात किन्नरों में से तीन की वीडीआरएल रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इसके अलावा चार किन्नरों को गैर-प्रांत का बताया गया है, जिससे जांच का दायरा और बढ़ गया है।
क्या बोले अधिकारी
डॉ. ए.एन. प्रसाद, सीएमओ, ने बताया— “सात किन्नरों की एचआईवी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अंतिम निष्कर्ष स्क्रीनिंग टेस्ट के बाद ही निकाला जाएगा। जेल प्रशासन को सभी आवश्यक सुरक्षा उपाय अपनाने के निर्देश दिए गए हैं। निगरानी के लिए स्वास्थ्य टीम को जिला कारागार भेजा जा रहा है।”






