
रुद्रप्रयाग। जिले में देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे ने एक व्यक्ति की जान ले ली। रैंतोली पेट्रोल पंप और झिरमौली के बीच सड़क पर एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। हादसा रात करीब 12 बजे के आसपास हुआ, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग सुरेश चंद्र बलूनी ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम को देर रात सूचना मिली कि रैंतोली पेट्रोल पंप के समीप एक वाहन सड़क से नीचे खाई में गिर गया है। सूचना मिलते ही पुलिस बल ने तत्काल एसडीआरएफ और डीडीआरएफ की टीमों को मौके पर रवाना किया।
रातभर चला रेस्क्यू अभियान
हादसे की गंभीरता को देखते हुए अंधेरे में ही रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया। काफी मशक्कत के बाद खाई में गिरे वाहन से एक व्यक्ति को अचेत अवस्था में बाहर निकाला गया। घायल को तत्काल 108 एंबुलेंस सेवा की मदद से जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग पहुंचाया गया।
अस्पताल पहुंचते ही तोड़ा दम
जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने घायल का परीक्षण किया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है।
पुलिस के अनुसार दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया वाहन के अनियंत्रित होने को हादसे की वजह माना जा रहा है। मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।




