
हरिद्वार/देहरादून। अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़े वायरल ऑडियो प्रकरण में पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए कार्रवाई का दायरा और बढ़ा दिया है। पूर्व विधायक सुरेश राठौर के बाद अब अभिनेत्री उर्मिला सनावर के घर पर भी पुलिस ने नोटिस चस्पा कर उन्हें जल्द थाने में उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं। पुलिस का कहना है कि नोटिस का पालन न करने की स्थिति में आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें उर्मिला सनावर ने भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम का नाम लेते हुए गंभीर आरोप लगाए थे। इस ऑडियो के सामने आने के बाद प्रदेश की राजनीति में हलचल मच गई और मामला कानून-व्यवस्था से जुड़ता चला गया।
इस प्रकरण में संत शिरोमणि गुरु रविदास विश्व महापीठ के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बहादराबाद थाने में पूर्व विधायक सुरेश राठौर और उर्मिला सनावर के खिलाफ तहरीर दी थी। आरोप लगाया गया कि दोनों ने झूठे आरोप लगाकर महापीठ के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष दुष्यंत गौतम की छवि धूमिल करने का प्रयास किया है।
पुलिस ने सबसे पहले शनिवार को पूर्व विधायक सुरेश राठौर के घर पर नोटिस चस्पा किया था, लेकिन वह थाने में पेश नहीं हुए। रविवार को उनकी पत्नी रविंद्र कौर ने थाने पहुंचकर जानकारी दी कि राठौर बाहर गए हुए हैं। इसके बाद पुलिस ने बुधवार को सहारनपुर जाकर अभिनेत्री उर्मिला सनावर के घर दबिश दी, लेकिन वह भी वहां नहीं मिलीं। इसके बाद उनके घर के बाहर नोटिस चस्पा किया गया।
गौरतलब है कि दो दिन पहले उर्मिला सनावर का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह यह कहती नजर आई थीं कि पुलिस उनके पीछे लगी हुई है। इसके बाद से उनका कोई स्पष्ट सुराग सामने नहीं आया, जिससे उनके भूमिगत होने की चर्चाएं तेज हो गई हैं।
इस पूरे मामले पर एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने कहा कि पुलिस पूरी गंभीरता से जांच कर रही है और कानूनी प्रक्रिया के तहत सभी संबंधित लोगों को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि कोई भी व्यक्ति कानून से ऊपर नहीं है और जांच में सहयोग न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।




