
डोईवाला (देहरादून)। देहरादून जिले के डोईवाला क्षेत्र में गुरुवार तड़के एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब लोहाघाट से देहरादून आ रही उत्तराखंड रोडवेज की बस में अचानक भीषण आग लग गई। घटना के समय बस में 15 यात्री सवार थे, लेकिन चालक की सूझबूझ और समय रहते की गई कार्रवाई से सभी यात्रियों की जान बच गई।
जानकारी के अनुसार, यह घटना सुबह करीब चार बजे की है। जैसे ही बस लालतप्पड़ स्थित साईं मंदिर के सामने पहुंची, तभी बस के अगले हिस्से से धुआं उठने लगा और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आग की लपटें देख बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई और अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए चालक ने तुरंत बस को सड़क किनारे रोका और बिना देर किए सभी यात्रियों को सुरक्षित नीचे उतार दिया। कुछ ही पलों में आग ने बस को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
हालांकि, इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन बस को भारी नुकसान पहुंचा है। प्रारंभिक तौर पर आग लगने का कारण तकनीकी खराबी या शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है, हालांकि अधिकारियों द्वारा आग के वास्तविक कारणों की जांच की जा रही है।
स्थानीय लोगों और यात्रियों ने चालक की सूझबूझ की सराहना की है, जिसके चलते एक बड़ा हादसा टल गया। प्रशासन ने भी राहत की सांस लेते हुए कहा है कि यदि समय रहते बस को नहीं रोका जाता, तो स्थिति और भयावह हो सकती थी।




