
देहरादून/उत्तरकाशी। उत्तरकाशी जिले में एक होमगार्ड की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई। कल शाम से लापता चल रहे होमगार्ड का शव आज मोताड पुल के समीप गहरी खाई में नदी किनारे बरामद किया गया। एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाया और शव को बाहर निकाला।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान भरत सिंह (57) पुत्र स्वर्गीय सब्बल सिंह, निवासी ग्राम बलाड़ी, नौगांव, जनपद उत्तरकाशी के रूप में हुई है। परिजनों के मुताबिक भरत सिंह कल शाम अपने घर से निकले थे, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटे। उनके मोबाइल फोन से भी संपर्क नहीं हो सका, जिसके बाद परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की।
आज पुलिस को सूचना मिली कि पोस्ट मोरी से लगभग तीन किलोमीटर दूर मोताड पुल के पास एक मोटरसाइकिल खाई में नदी किनारे पड़ी हुई दिखाई दे रही है। सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान चलाया गया। खोजबीन के दौरान खाई में नीचे उतरकर नदी किनारे होमगार्ड भरत सिंह का शव बरामद किया गया।
प्रथम दृष्टया मामला सड़क हादसे का माना जा रहा है, जिसमें बाइक अनियंत्रित होकर पुल के पास से खाई में गिर गई। हालांकि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है, ताकि मौत के सही कारणों का पता लगाया जा सके।
घटना की सूचना मिलते ही परिजन और स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए। होमगार्ड की असामयिक मौत से गांव और विभाग में शोक का माहौल है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो सकेगी।




