
मसूरी | पहाड़ों की रानी मसूरी एक बार फिर संस्कृति, संगीत और पर्यटन के रंग में रंगने को तैयार है। बुधवार 24 दिसंबर से मसूरी में विंटर लाइन कार्निवाल का शुभारंभ होने जा रहा है, जो 29 दिसंबर तक चलेगा। हर वर्ष की तरह इस बार भी यह कार्निवाल स्थानीय संस्कृति, लोक संगीत और प्रकृति से जुड़े कार्यक्रमों के माध्यम से पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए खास आकर्षण बनने जा रहा है।
सोमवार को कचहरी परिसर में एसडीएम राहुल आनंद, नगर पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी और सांस्कृतिक कार्यक्रम के संयोजक राजेंद्र रावत ने संयुक्त रूप से विंटर लाइन कार्निवाल का ब्रोशर जारी किया। उन्होंने बताया कि इस वर्ष के कार्निवाल में उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के दिग्गज लोक कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से समां बांधेंगे।
कार्निवाल के पहले दिन सर्वे मैदान से लाइब्रेरी चौक तक भव्य सांस्कृतिक शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसमें आईटीबीपी बैंड विशेष प्रस्तुति देगा। इसके बाद शाम को गढ़वाल टैरेस में स्टार गेजिंग कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जबकि टाउनहॉल में मांगलगीत और लोक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी। इस अवसर पर इंद्रमणि बडोनी पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी दर्शकों को दिखाई जाएगी। पहले दिन राजेंद्र सिंह रावत और बलदेव राणा अपनी प्रस्तुतियों से कार्यक्रम को यादगार बनाएंगे।
दूसरे दिन और उसके बाद के दिनों में नेचर फोटोग्राफी प्रतियोगिता, ट्रैकिंग, बर्ड वॉचिंग जैसे प्रकृति आधारित कार्यक्रमों के साथ-साथ विभिन्न सांस्कृतिक आयोजन होंगे। इन आयोजनों का उद्देश्य न केवल मनोरंजन करना है, बल्कि मसूरी की प्राकृतिक सुंदरता और सांस्कृतिक विरासत को भी सामने लाना है।
कार्निवाल के दौरान करिश्मा शाह, रुहान भारद्वाज, रश्मी सिंह, अफजाल मंगलौरी, रेशमा शाह, मीना राणा, गजेन्द्र राणा, सौरभ मैठाणी, सन्नी दयाल, विक्की चौहान, त्रिलोक चौहान, जितेन्द्र पंवार, किशन महिपाल, रजनीकांत, विवेक नौटियाल, शिवांगी नेगी, पंकज नेगी, निखिल डीसुजा सहित कई प्रसिद्ध लोक और युवा कलाकार मंच पर अपनी प्रस्तुतियां देंगे।
एसडीएम राहुल आनंद ने बताया कि स्टार नाइट के सभी कार्यक्रम टाउनहॉल में आयोजित किए जाएंगे। भारी संख्या में दर्शकों और पर्यटकों की संभावित मौजूदगी को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। इसके लिए पुलिस विभाग से अतिरिक्त फोर्स की मांग की गई है, ताकि कार्यक्रम शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हो सके।
विंटर लाइन कार्निवाल न केवल मसूरी के पर्यटन को बढ़ावा देता है, बल्कि स्थानीय कलाकारों और संस्कृति को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का भी महत्वपूर्ण मंच बनता जा रहा है। इस आयोजन से क्रिसमस और नववर्ष के दौरान मसूरी आने वाले पर्यटकों को एक यादगार सांस्कृतिक अनुभव मिलने की उम्मीद है।




