
देहरादून। उत्तराखंड को खेलों के क्षेत्र में नई पहचान दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अल्मोड़ा पहुंचकर हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में सांसद खेल महोत्सव का भव्य शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने फुटबॉल और बैडमिंटन प्रतियोगिताओं का उद्घाटन कर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया और साफ शब्दों में कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य उत्तराखंड को खेलों का हब बनाना है, जहां से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार हों।
कार्यक्रम के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी एकता बिष्ट और प्रसिद्ध कोच लियाकत अली खान को सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि खेल केवल प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि युवाओं को अनुशासन, सकारात्मक सोच और स्वस्थ जीवनशैली की ओर ले जाने का सशक्त माध्यम है। सरकार खेलों को करियर विकल्प के रूप में स्थापित करने के लिए हर स्तर पर संसाधन और अवसर उपलब्ध करा रही है।
मुख्यमंत्री ने खेल अवसंरचना को मजबूत करने के लिए कई अहम घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में खिलाड़ियों के लिए 50 बेड की क्षमता वाला छात्रावास बनाया जाएगा। इसके साथ ही बैडमिंटन कोर्ट का अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप जीर्णोद्धार, हैंडबॉल कोर्ट का निर्माण तथा जीआईसी खेल मैदान में हॉकी और फुटबॉल के लिए दिन-रात उपयोग योग्य आर्टिफिशियल टर्फ मैदान तैयार किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि राज्य में खेल नीति को और प्रभावी बनाया जा रहा है। खिलाड़ियों के हित में राजकीय सेवाओं में 4 प्रतिशत खेल कोटा दोबारा लागू किया गया है। मुख्यमंत्री खेल विकास निधि, खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना और उदीयमान खिलाड़ी योजना के माध्यम से प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को आर्थिक और संस्थागत सहयोग दिया जा रहा है। खेल रत्न पुरस्कारों के जरिए राज्य की खेल प्रतिभाओं को सम्मानित कर उनका मनोबल बढ़ाया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि शीघ्र ही स्पोर्ट्स लीगेसी प्लान लागू किया जाएगा, जिसके तहत राज्य के आठ प्रमुख शहरों में 23 खेल अकादमियों की स्थापना की जाएगी। हल्द्वानी में उत्तराखंड का पहला खेल विश्वविद्यालय और लोहाघाट में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज की स्थापना से प्रदेश को खेलों के क्षेत्र में राष्ट्रीय पहचान मिलने की उम्मीद है।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने अल्मोड़ा जिले के समग्र विकास पर भी विस्तार से बात की। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए सोबन सिंह जीना मेडिकल इंस्टीट्यूट में 100 नई एमबीबीएस सीटें और 36 आईसीयू बेड जोड़े गए हैं। बेस अस्पताल में कार्डियक केयर यूनिट शुरू की गई है और पांच करोड़ रुपये की लागत से महिला चिकित्सालय का उन्नयन कार्य प्रगति पर है।
पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मानसखंड मंदिर माला मिशन के तहत जागेश्वर धाम सहित कई धार्मिक स्थलों का विकास किया जा रहा है। शहरी समस्याओं के समाधान के लिए अल्मोड़ा में 21 वाहन पार्किंग परियोजनाओं को स्वीकृति दी गई है। युवाओं को नशे से दूर रखने के उद्देश्य से नशा मुक्ति केंद्र की स्थापना भी की गई है।
ताड़ीखेत के श्रद्धानंद मैदान में आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री ने मातृशक्ति के सशक्तीकरण को राज्य के विकास की आधारशिला बताया। उन्होंने कहा कि डेढ़ लाख से अधिक महिलाएं ‘लखपति दीदी’ बन चुकी हैं और स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं। पर्यटन, कृषि और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलने से उत्तराखंड देश में किसानों की आय बढ़ाने वाले राज्यों में अग्रणी बना है।
मुख्यमंत्री ने रिवर्स पलायन पर भी जोर देते हुए बताया कि इसमें 34 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। होमस्टे योजनाओं से गांवों में रोजगार के नए अवसर खुले हैं, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था मजबूत हो रही है और पारंपरिक संस्कृति को नई पहचान मिल रही है।
कार्यक्रम के दौरान राजनीतिक गतिविधियां भी तेज रहीं, जब ताड़ीखेत में 500 से अधिक लोगों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। मुख्यमंत्री ने रानीखेत क्षेत्र के लिए करोड़ों रुपये की विकास योजनाओं की घोषणा करते हुए एनसीसी मैदान के विकास, रानीझील के सौंदर्यीकरण और विभिन्न सड़क व सिंचाई परियोजनाओं को हरी झंडी दी।
इसके अलावा, उप जिला चिकित्सालय रानीखेत को एक एंबुलेंस की सौगात दी गई, जिससे क्षेत्र के मरीजों को त्वरित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी। कुल मिलाकर, सांसद खेल महोत्सव के शुभारंभ के साथ मुख्यमंत्री का यह दौरा खेल, स्वास्थ्य, महिला सशक्तीकरण और बुनियादी ढांचे के विकास का स्पष्ट संदेश देता नजर आया, जिसमें उत्तराखंड को आत्मनिर्भर और अग्रणी राज्य बनाने की झलक दिखाई दी।




