
नैनीताल : हल्द्वानी शहर के कुसुमखेड़ा क्षेत्र में एक ज्वैलर की दुकान में हुई चोरी की वारदात ने पुलिस और व्यापारियों दोनों को हैरान कर दिया है। इस घटना में चोरों ने न केवल दुकान के भीतर घुसकर आभूषण चुराए, बल्कि पूरी वारदात को बेहद सुनियोजित और धैर्यपूर्वक अंजाम दिया। जांच में सामने आया है कि चोरों ने पहले ज्वैलर की दिनचर्या का बारीकी से अध्ययन किया और इसके बाद चोरी को अंजाम देने की पूरी रणनीति तैयार की।
चोरों ने सर्राफ की दुकान के ठीक बगल में स्थित एक दुकान को ऊंचे किराये पर हासिल किया। जहां आमतौर पर इस क्षेत्र में दुकानों का किराया 13 से 14 हजार रुपये प्रतिमाह है, वहीं चोरों ने बगल की दुकान के लिए 22,500 रुपये प्रतिमाह का किराया तय कराया, ताकि किसी भी सूरत में वही दुकान मिल सके। दुकान मालिक को पहले चाय की दुकान और फिर कपड़े की दुकान खोलने का झांसा दिया गया, जिससे किसी को शक न हो।
शुक्रवार की रात को चोरों ने अपनी योजना को अंतिम रूप देते हुए बगल की किराए की दुकान के रास्ते ज्वैलरी शोरूम में सेंध लगाई। अंदर घुसते ही उन्होंने एक-एक कर 25 सेल्फ को तोड़ा और उनमें रखे सोने-चांदी के जेवरात समेट लिए। दुकान के हर कोने को खंगालते हुए जहां भी आभूषण मिले, चोर उन्हें उठाते चले गए। इसके बाद उन्होंने दुकान में रखी तिजोरी को भी खोलने की कोशिश की और ड्रिल मशीन से काटने का प्रयास किया, लेकिन तिजोरी नहीं खुल पाई।
चोरों को इस बात की पूरी जानकारी थी कि आमतौर पर ज्वैलर रात में नकदी और जेवर घर ले जाते हैं, लेकिन इस दुकान में ऐसा नहीं किया जाता था। इसी जानकारी का फायदा उठाकर उन्होंने वारदात को अंजाम दिया। चोरी के बाद चोरों ने किराए की दुकान का शटर बंद किया और मौके से फरार हो गए। शनिवार को हल्द्वानी में साप्ताहिक बंदी होने के कारण बाजार बंद रहा, जिससे किसी को घटना की भनक तक नहीं लगी। रविवार को जब ज्वैलर ने दुकान खोली, तब जाकर चोरी का खुलासा हुआ।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। फोरेंसिक विशेषज्ञों ने ज्वैलरी शोरूम और बगल की दुकान से साक्ष्य एकत्र किए। जांच के दौरान शराब की खाली बोतलें, ड्रिल मशीन और वेल्डिंग उपकरण बरामद हुए, जिन पर अंगुलियों के निशान लिए गए हैं। मौके पर मौजूद हर वस्तु की गहन जांच की गई है, ताकि चोरों तक पहुंचा जा सके।
इस वारदात ने हल्द्वानी के व्यापारिक इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। व्यापारी वर्ग में दहशत का माहौल है और पुलिस से जल्द खुलासे की मांग की जा रही है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही चोरी का खुलासा किया जाएगा।




