
हरिद्वार| हरिद्वार के बहादराबाद क्षेत्र में यूपी सिंचाई विभाग की भूमि पर फैले अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए प्रशासन ने आज बुलडोजर कार्रवाई की। इस कार्रवाई में लगभग एक से डेढ़ किलोमीटर क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। प्रशासन ने साफ संदेश दिया कि धामी सरकार के निर्देशों के तहत जिले में सरकारी और सिंचाई विभाग की जमीन पर किसी भी तरह का अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उपजिलाधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि अतिक्रमणकारियों को पहले नोटिस देकर चेतावनी दी जाती है। चेतावनी के बावजूद कब्जा न हटाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाती है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने भी स्पष्ट कहा कि हरिद्वार में सरकारी जमीन पर किसी भी प्रकार के अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल तैनात रखा गया, ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था या विवाद न उत्पन्न हो। प्रशासन ने संकेत दिया है कि आने वाले दिनों में भी अतिक्रमण हटाने की इसी तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
सिंचाई विभाग के एसडीओ भारत भूषण ने बताया कि लगभग एक हेक्टेयर क्षेत्र में मुख्य रूप से अस्थायी अतिक्रमण किया गया था। अतिक्रमणकारियों को पहले ही नोटिस और सार्वजनिक मुनादी के माध्यम से लगातार चेतावनी दी गई थी। कुछ अतिक्रमणकारियों ने स्वयं ही कब्जा हटाया, जबकि शेष के खिलाफ विभाग द्वारा बुलडोजर कार्रवाई की गई।
इस अभियान का उद्देश्य न केवल सरकारी संपत्ति को सुरक्षित करना है, बल्कि जिले में कानून और शांति बनाए रखना भी है। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि आने वाले समय में किसी भी सरकारी या सिंचाई विभाग की भूमि पर अवैध कब्जा नहीं रहने दिया जाएगा।




