
हरिद्वार। सिडकुल क्षेत्र में देशी शराब के ठेके के पीछे बने टीनशेड स्टोर में देर रात अचानक आग लगने से एक दर्दनाक हादसा हो गया। आग इतनी तेज भड़की कि उसमें एक अज्ञात व्यक्ति जिंदा जल गया। पूरा क्षेत्र कुछ देर के लिए अफरातफरी में आ गया, जबकि आग की ऊंची लपटें रात में दूर तक दिखाई देती रहीं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आग खाली शराब की पेटियों से बने गत्तों में लगी थी, जो टीनशेड के अंदर बड़ी मात्रा में रखे हुए थे। गत्ते और टीनशेड दोनों ही अत्यंत ज्वलनशील पदार्थ होने के कारण आग तेजी से फैलती चली गई, जिससे अंदर मौजूद व्यक्ति बाहर निकल ही नहीं पाया। जब आग बुझाई गई तो पुलिस को अंदर से झुलसा हुआ शव मिला, जिसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
एसओ नितेश शर्मा ने बताया कि मृतक कौन है और आग हादसा था या इसके पीछे कोई अन्य कारण है, यह जानने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। दुकान के आसपास लगे कैमरों को खंगालने से यह भी पता लगाया जाएगा कि मृतक कब और कैसे टीनशेड क्षेत्र में पहुंचा। इसके अलावा आसपास के लोगों से भी जानकारी जुटाई जा रही है ताकि घटना की वास्तविक स्थिति स्पष्ट हो सके।
पुलिस ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर घटनास्थल की forensic जांच शुरू कर दी है। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन शराब पेटियों के गत्तों के बीच किसी चिंगारी या सिगरेट जैसी वस्तु से आग भड़कने की आशंका जताई जा रही है। हादसे ने स्थानीय लोगों को भी दहशत में डाल दिया है, क्योंकि रात के समय टीनशेड में किसी व्यक्ति का मौजूद होना कई सवाल खड़े करता है।
फिलहाल पुलिस मृतक की पहचान और आग के कारणों की पुष्टि के लिए हर पहलू से जांच कर रही है।




