
हरिद्वार | बहादराबाद थाना क्षेत्र में हुए एक सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया, जहां वायुसेना से सेवानिवृत्त 62 वर्षीय कर्मी भगवान सिंह की कार में गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना उस समय हुई जब भगवान सिंह अपने 22 वर्षीय बेटे यशपाल के साथ रोशनाबाद में एक शादी समारोह में जा रहे थे। ज्वालापुर स्थित जटवाड़ा पुल पर एक युवक ने लिफ्ट मांगी, जिसे मानवता के नाते उन्होंने कार में बैठा लिया, लेकिन कुछ ही मिनटों बाद वही युवक उनके सिर से सटाकर गोली मारकर फरार हो गया। यह हादसा इतना अचानक था कि कार चला रहे बेटे यशपाल को संभलने तक का मौका नहीं मिला और उसने तत्क्षण वाहन रोक दिया, जिसके बाद आरोपी मौके से भागने में सफल रहा।
घटना के तुरंत बाद यशपाल ने परिजनों और पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम बहादराबाद थाना प्रभारी अंकुर शर्मा के नेतृत्व में मौके पर पहुंची और भगवान सिंह को गंभीर रूप से घायल अवस्था में भूमानंद अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर जौलीग्रांट रेफर किया गया, परंतु देर रात उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। इस हृदयविदारक घटना ने परिवार और क्षेत्रवासियों में शोक और आक्रोश दोनों ही बढ़ा दिए हैं।
पुलिस के अनुसार मृतक भगवान सिंह जेवीजी कॉलोनी जमालपुर कलां, कनखल के निवासी थे। घटना के समय वे आगे की सीट पर बैठे थे, जबकि आरोपी युवक पीछे की सीट पर था। गोली लगते ही आरोपी ने कार का दरवाजा खोला और अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस ने मृतक के भाई होशियार सिंह की तहरीर पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि घटना की जांच के लिए विशेष टीमें गठित कर दी गई हैं और जल्द ही आरोपी का सुराग मिलने की उम्मीद है। पुलिस ने रात भर चलाए गए चेकिंग अभियान में कई वाहनों और व्यक्तियों की जांच की, लेकिन अभी तक कोई ठोस जानकारी हाथ नहीं लगी है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में कॉम्बिंग ऑपरेशन भी तेज कर दिया है। आरोपी की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और उन संभावित मार्गों की जांच की जा रही है जहां से आरोपी भाग सकता था। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपी युवक पहले से रेकी कर रहा था या यह घटना अचानक पैदा हुई परिस्थितियों में हुई। मृतक के बेटे के बयान को आधार बनाकर पुलिस आरोपी के हुलिए का स्केच बनाने की भी तैयारी कर रही है।
इस पूरी घटना ने एक बार फिर लिफ्ट देने के जोखिमों को उजागर किया है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि अनजान लोगों को लिफ्ट देने से पहले अतिरिक्त सावधानी बरतें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। भगवान सिंह की असमय मृत्यु से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और स्थानीय लोगों ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए आरोपी को जल्द गिरफ्तार किए जाने की मांग उठाई है।





