
शाहजहाँपुर | शाहजहांपुर के सेहरामऊ दक्षिणी क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब मंगलवार सुबह ग्राम इटौरा गौंटिया के पास खेत में एक युवती का शव पड़ा मिला। गांव वालों ने शव देखकर तुरंत पुलिस को सूचना दी और थोड़ी ही देर में पूरा क्षेत्र दहशत और सनसनी से भर गया। मृतका की पहचान गांव निवासी मदन पाल की 22 वर्षीय पुत्री मैना देवी के रूप में हुई है, जिसकी गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी।
घटना की सूचना मिलने पर एसपी राजेश द्विवेदी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का बारीकी से निरीक्षण किया। शव के गले पर धारदार हथियार से किए गए गहरे घाव स्पष्ट दिखाई दे रहे थे। परिजनों के अनुसार सुबह करीब साढ़े दस बजे ग्रामीणों ने खेत में गोभी और मेथी के पास मैना का शव देखा और तुरंत परिवार को खबर दी। मौके पर पाए गए तथ्यों में सबसे प्रमुख था—शव के बिल्कुल पास पड़ा ‘बांका’, जिससे हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है।
परिजनों ने बताया कि वे जैसे ही खेत पर पहुंचे, मैना के गले पर गंभीर चोटें और पास में पड़ा धारदार औजार देखकर उनकी चीख निकल पड़ी। मां नन्हीं और भाई ऋषिराम, अनमोल, रोहित तथा गौतम का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार अभी इस सदमे से उबर ही नहीं पा रहा है।
पुलिस जांच में एक महत्वपूर्ण पहलू यह भी सामने आया कि घटनास्थल पर खून के निशान बिल्कुल नहीं मिले। थाना प्रभारी उमेश कुमार मिश्र के अनुसार इससे यह संदेह गहराता है कि हत्या कहीं और की गई और शव को बाद में खेत में लाकर फेंक दिया गया। परिजनों ने फिलहाल किसी पर आरोप नहीं लगाया है, लेकिन पुलिस को शुरुआती जांच में यह लग रहा है कि अपराधी कोई करीबी ही हो सकता है, क्योंकि परिस्थितियाँ उसी ओर संकेत करती हैं।
फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किए हैं। एसपी राजेश द्विवेदी के अनुसार सभी तथ्यों को ध्यान से परखा जा रहा है और हत्या की गुत्थी को जल्द सुलझाने के लिए पुलिस कई बिंदुओं पर काम कर रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस ने टीमों को सक्रिय कर दिया है और हत्या के पीछे की पूरी कहानी जल्द सामने आने की संभावना है।






