
गोरखपुर। झंगहा थाना क्षेत्र के जंगल रसूलपुर नंबर दो के लक्ष्मी गांव में बीती रात हुई एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे क्षेत्र को दहशत और शोक में डुबो दिया। अपनी चचेरी बहन की शादी में शामिल होने आठ माह बाद मायके आई 20 वर्षीय शिवानी निषाद की गला रेतकर हत्या कर दी गई। कुछ ही घंटे पहले तक जिस घर में शादी की खुशियों के गीत गूंज रहे थे, वहां अचानक चीख-पुकार और मातम का माहौल छा गया। जिस नवविवाहिता की आठ महीने पहले डोली उठी थी, अब उसी का शव खून से सना शौचालय में पड़ा मिला।
घटना देर रात की बताई जा रही है। शिवानी परिजनों के साथ समारोह में व्यस्त थीं और रात करीब 11 बजे के आसपास शौचालय की ओर गईं, लेकिन काफी देर तक वापस न लौटने पर परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। खोजबीन के दौरान शौचालय का दरवाजा खोलते ही सामने शिवानी का लहूलुहान शव देखकर परिजन बेसुध हो गए। चीखें सुनते ही पूरा विवाह स्थल अफरा-तफरी में बदल गया और जानकारी तुरंत पुलिस तक पहुंचाई गई।
सूचना मिलते ही झंगहा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रात में ही घटनास्थल का गहन निरीक्षण करते हुए फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड भी बुलाए गए। टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्र किए, जिनकी मदद से पुलिस ने प्रारंभिक जांच आगे बढ़ाई है। फिलहाल मोबाइल डिटेल, सर्विलांस तथा तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर घटना का खुलासा करने की दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। कई लोगों से पूछताछ भी की जा चुकी है और पुलिस हर संभावित कोण से मामले की जांच कर रही है।
सीओ चौरीचौरा मनीष कुमार शर्मा ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया और बताया कि इस जघन्य हत्या के सभी पहलुओं की गहराई से जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस टीम तेजी से काम कर रही है और जल्द ही हत्या की पूरी सच्चाई सामने लाने का प्रयास किया जाएगा। गांव में इस घटना से भय और आक्रोश का माहौल है, जबकि परिवार बार-बार सिर्फ यही सवाल कर रहा है—आखिर उनकी बेटी की जान किसने और क्यों ली?






