
देहरादून। राजधानी देहरादून में बुधवार सुबह आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई से हड़कंप मच गया। दिल्ली से पहुंची आयकर विभाग की विशेष टीम ने शहर के कई प्रमुख बिल्डरों और शराब कारोबारियों के प्रतिष्ठानों, दफ्तरों और आवासों पर एक साथ छापेमारी की। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई करोड़ों रुपये के अघोषित लेनदेन और टैक्स चोरी के मामलों से जुड़ी हुई है।
सूत्रों के अनुसार, दिल्ली मुख्यालय से आई जांच टीम ने देहरादून के एमकेपी रोड, द्वारका स्टोर क्षेत्र और राजपुर रोड समेत कई स्थानों पर एक साथ छापे मारे। कार्रवाई के दौरान बिल्डर कमल अरोड़ा, इंदर खत्री, राकेश बत्ता, कसीगा स्कूल के संचालक रमेश बत्ता और शराब कारोबारी प्रदीप वालिया के ठिकानों पर विस्तृत जांच की गई। टीम ने वित्तीय लेनदेन, दस्तावेजों और संपत्ति से संबंधित रिकॉर्ड को खंगाला।
आयकर विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह छापेमारी पूर्व में एकत्र किए गए वित्तीय आंकड़ों और संदिग्ध ट्रांजेक्शनों के आधार पर की गई है। प्रारंभिक जांच में करोड़ों रुपये के अघोषित निवेश और संपत्तियों के संकेत मिले हैं। टीम ने कई फाइलें, दस्तावेज, डिजिटल रिकॉर्ड और नकदी को कब्जे में लिया है। छापेमारी के दौरान संबंधित व्यक्तियों से पूछताछ भी की गई। विभाग की टीमें देर रात तक तलाशी अभियान में जुटी रहीं। स्थानीय पुलिस को भी सुरक्षा और सहयोग के लिए तैनात किया गया है।
इस कार्रवाई ने शहर के कारोबारियों में हलचल मचा दी है। बिल्डर और व्यापारिक समुदाय में इसे हाल के वर्षों की सबसे बड़ी आयकर छापेमारी बताया जा रहा है। आयकर विभाग की टीमें फिलहाल जब्त दस्तावेजों और रिकॉर्ड की जांच में लगी हैं, जिसके बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।




