
बदायूं। सदर कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक युवक ने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान मोहल्ला ब्राह्मपुर रजी चौक निवासी राहुल दुबे (22 वर्ष) के रूप में हुई है। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। मृतक ने अपने मोबाइल में एक ऑडियो रिकॉर्डिंग छोड़ी है, जिसमें उसने अपनी पत्नी और ससुरालवालों को मौत का जिम्मेदार बताया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार राहुल दुबे जागरण पार्टी में काम करता था और साथ ही इको गाड़ी चलाकर परिवार का पालन-पोषण करता था। उसकी शादी 21 मई 2023 को सहसवान के मोहल्ला अकबराबाद निवासी दुर्गा दीक्षित से हुई थी। शादी के बाद से ही उसकी पत्नी अपने भाइयों के साथ दिल्ली में रह रही थी। परिजनों का कहना है कि विवाह के बाद से ही दोनों के बीच विवाद चल रहा था।
राहुल के भाई शिवम दुबे ने बताया कि उसकी भाभी दुर्गा उसके भाई के साथ रहना नहीं चाहती थी। वह लगातार उसे मानसिक रूप से परेशान कर रही थी और सात लाख रुपये की मांग कर रही थी। साथ ही वह राहुल पर दिल्ली जाकर अपने भाई-भाभी और बहन-बहनोई के साथ रहने का दबाव डाल रही थी। शिवम के अनुसार, दुर्गा ने पहले ही एक मुकदमा दर्ज करा रखा है और वह राहुल से तलाक लेने के लिए दबाव बना रही थी। राहुल ने समझौते के तौर पर तीन लाख रुपये देने की बात कही थी, लेकिन इसके बावजूद पत्नी घरेलू हिंसा का मुकदमा पूरे परिवार पर दर्ज कराने की धमकी देती रही।
मंगलवार सुबह जब राहुल लंबे समय तक कमरे से बाहर नहीं आया, तो परिजनों ने दरवाजा तोड़ा, तो अंदर उसका शव फंदे से लटका मिला। कमरे से मोबाइल फोन बरामद हुआ, जिसमें आत्महत्या से पहले की गई ऑडियो रिकॉर्डिंग मिली। रिकॉर्डिंग में राहुल ने साफ कहा है कि उसकी पत्नी और ससुरालवाले लगातार उसे प्रताड़ित कर रहे हैं, जिससे तंग आकर उसने अपनी जान देने का निर्णय लिया।
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ऑडियो रिकॉर्डिंग और अन्य साक्ष्यों के आधार पर पूरे मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।







