
देहरादून। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो ने देहरादून पुलिस को तत्काल हरकत में ला दिया, जिसमें एक युवक खुलेआम वाहन से बाहर झुककर हाथ में चापड़ (बड़ा चाकू) लहराते हुए सड़क पर वाहन चलाता दिखाई दे रहा था। वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर फैलते ही लोगों में रोष फैल गया। पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए वीडियो की जांच शुरू की और कुछ ही घंटों में युवक को गिरफ्तार कर लिया।
वीडियो में युवक को एक लग्जरी थार वाहन से बाहर झुककर हथियार लहराते हुए देखा गया। यह दृश्य न केवल सड़क पर खतरा पैदा कर रहा था, बल्कि सार्वजनिक सुरक्षा के लिए भी चुनौती बन गया था। पुलिस के अनुसार, वीडियो के सामने आने के तुरंत बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) देहरादून ने कैंट थाना पुलिस को जांच और कार्रवाई के निर्देश दिए।
थाना कैंट की पुलिस टीम ने वीडियो में दिख रहे वाहन की नंबर प्लेट और लोकेशन के आधार पर वाहन का पता लगाया। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने संबंधित युवक को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की। जांच के दौरान युवक के पास से वही अवैध चापड़ बरामद किया गया, जो वीडियो में दिखाई दे रहा था।
पुलिस ने बताया कि बरामद हथियार गैरकानूनी रूप से रखा गया था। इसके बाद युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया और उसे औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया गया। इसके साथ ही युवक की थार वाहन को भी पुलिस ने सीज कर लिया है।
देहरादून पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि “ऐसे मामलों में किसी भी तरह की लापरवाही या दिखावा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सार्वजनिक स्थलों पर हथियार लेकर घूमना न केवल कानून का उल्लंघन है बल्कि आम लोगों की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा भी है।” पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो पोस्ट करना, जिनसे कानून-व्यवस्था प्रभावित हो सकती है, दंडनीय अपराध है।
वायरल वीडियो की जांच में यह भी सामने आया कि युवक अपने दोस्तों के साथ सड़क पर स्टंट कर रहा था और किसी ने पीछे से उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि वीडियो किसने बनाया और सोशल मीडिया पर अपलोड किया।
इस घटना ने एक बार फिर सवाल खड़ा किया है कि किस तरह कुछ लोग सोशल मीडिया की लोकप्रियता पाने के लिए सार्वजनिक सुरक्षा और कानून का मजाक बना देते हैं। पुलिस ने युवाओं से अपील की है कि वे इस तरह के खतरनाक स्टंट या हथियारों के प्रदर्शन से दूर रहें, अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी।
देहरादून में हाल के दिनों में ऐसे कई वीडियो सामने आए हैं, जिनमें युवक ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करते हुए सड़कों पर स्टंट करते दिखाई दिए हैं। पुलिस ने कहा है कि अब ऐसे मामलों पर शून्य सहनशीलता की नीति अपनाई जाएगी और हर वायरल वीडियो की तकनीकी जांच कर जिम्मेदार लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई से यह संदेश गया है कि देहरादून में कानून व्यवस्था को चुनौती देने वालों के लिए अब कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी। फिलहाल युवक जेल भेज दिया गया है और जांच आगे बढ़ाई जा रही है।




