
सहारनपुर। शेखपुरा कदीम गांव का 25 वर्षीय युवक अमजद दो दिनों से लापता था। परिवार उसकी तलाश में भटक रहा था और देहात कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने जांच शुरू की तो शक के आधार पर तीन लोगों को हिरासत में लिया गया। गहन पूछताछ के दौरान आरोपियों ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए स्वीकार किया कि उन्होंने अमजद की हत्या कर शव को ढमोला नदी में फेंक दिया है।
इस खुलासे के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस दल तत्काल मौके पर पहुंचा और स्थानीय लोगों की मदद से नदी में शव की तलाश शुरू कर दी। मल्हीपुर रोड से टपरी मार्ग के बीच ढमोला नदी के उस हिस्से में सुबह से ही ग्रामीणों और पुलिस की भारी भीड़ जमा रही। नावों और रस्सियों की मदद से नदी में छानबीन की जा रही है, लेकिन समाचार लिखे जाने तक शव बरामद नहीं हुआ था।
गांव में अमजद की मौत की खबर फैलते ही मातम छा गया। परिवारजन का रो-रोकर बुरा हाल है। आसपास के ग्रामीण भी घटना से आक्रोशित हैं और दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों से हत्या के कारण और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली जा रही है। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि किसी पुरानी रंजिश को लेकर अमजद की हत्या की गई, हालांकि विस्तृत कारण पूछताछ के बाद ही सामने आएंगे।
फिलहाल पुलिस का सारा ध्यान शव की तलाश पर केंद्रित है। घटनास्थल पर देहात कोतवाली पुलिस के साथ-साथ फॉरेंसिक टीम भी मौजूद है, जो आसपास के इलाके से सबूत जुटा रही है। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी और परिवार को न्याय दिलाने में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी।







