
पिथौरागढ़। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुनस्यारी के उच्च हिमालयी क्षेत्र स्थित मिलम पहुंचे। यहां उन्होंने चीन सीमा पर देश की सुरक्षा में तैनात आईटीबीपी के जवानों का हौसला बढ़ाया। सीएम ने कहा कि देश के सैनिक दुश्मनों के दांत खट्टे कर रहे हैं जो हर देशवासी के लिए गौरव की बात है। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के आने के बाद आदि कैलाश क्षेत्र को विश्व में नई पहचान मिली है। इसी तर्ज पर मिलम को भी टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनाया जाएगा जिससे जिले के पर्यटन को नए पंख लगेंगे। यह पहला मौका है जब प्रदेश का कोई मुखिया मिलम पहुंचा है।
सीएम पुष्कर सिंह धामी बीते मंगलवार को जिले के दो दिवसीय दौरे पर मुनस्यारी पहुंचे। दूसरे दिन बुधवार सुबह वह मल्ला जोहार के मिलम पहुंचे और आईटीबीपी की पोशाक पहनकर जवानों का हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि विषम भौगोलिक परिस्थितियों में डटकर सैनिक देश की सुरक्षा कर रहे हैं। आईटीबीपी के जवान भी इन्हीं में शामिल हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदि कैलाश, गुंजी, ज्योलिंगकांग क्षेत्रों का दौरा किया। वह पहले प्रधानमंत्री हैं जो जिले की अंतरराष्ट्रीय सीमा तक पहुंचे हैं। उनके यहां पहुंचने से सैनिकों का हौसला बढ़ा है।
सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के आने के बाद आदि कैलाश क्षेत्र को पर्यटन के क्षेत्र के विश्व भर में प्रसिद्धि मिली है। इसी तर्ज पर मिलम भी टूरिस्ट डेस्टिनेशन बन सकता है। सरकार साहसिक पर्यटन, ट्रैकिंग आदि पर फोकस कर इस दिशा में काम करेगी। इससे जिले का पर्यटन नई उड़ान भरेगा और रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने मिलम में नंदा देवी मंदिर के सौंदर्यीकरण और बिलजू में सामुदायिक भवन के निर्माण की घोषणा की। इससे पूर्व यहां पहुंचने पर ग्राम प्रधान मिलम विनोद नितवाल और बाला सिंह रलमवाल ने ग्रामीणों के साथ मुख्यमंत्री का स्वागत किया।




