
पिथौरागढ़। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पिथौरागढ़ पहुंचकर देव सिंह मैदान में आयोजित सहकारिता मेले का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि उद्यमिता को प्रोत्साहित करना मेले का उद्देश्य है और सरकार इस दिशा में गंभीरता से कार्य कर रही है। इस दौरान उन्होंने 8513.93 लाख रुपये की विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। सीएम ने कहा कि सीमांत जिले के साथ ही प्रदेश के विकास के लिए सरकार गंभीर है।
बुधवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी का देव सिंह मैदान पहुंचने पर पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया। उन्होंने फीता काटकर यहां लगे सहकारिता मेले का शुभारंभ किया और विभिन्न विभागों के स्टॉलों का निरीक्षण किया। अपने संबोधन में सीएम ने कहा कि प्रदेश में सहकारी समितियों को सशक्त और पारदर्शी बनाया जा रहा है। 13 जिलों में मौजूद 5531 समितियों के सापेक्ष 3811 को ऑनलाइन कर दिया गया है। 640 समितियों में सीएससी केंद्र संचालित हो रहा है इसका लाभ लोगों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि इन समितियों के माध्यम से महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है।
इस दौरान उन्होंने सरकार की उपलब्धियां भी गिनाईं। कहा कि नीति और नियत साफ हो और जनता का विश्वास हो तो विकास अवश्य होता है। भाजपा सरकार विकास और पारदर्शिता पर विश्वास कर प्रदेश को आगे ले जाने का काम कर रही है जो विपक्ष को रास नहीं आ रहा है। हालांकि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। सीएम ने कहा कि पर्वतीय प्रदेश को अन्य प्रदेशों में अग्रणी बनाने के लिए सरकार गंभीरता से कार्य कर रही है और करती रहेगी।
इस दौरान सीएम ने 6198.38 लाख की विकास योजनाओं का लोकार्पण और 2515.55 लाख की योजनाओं का शिलान्यास किया। कार्यक्रम में केंद्रीय सड़क और परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा, भाजपा जिलाध्यक्ष गिरीश जोशी, डीडीहाट विधायक बिशन सिंह चुफाल, जिला पंचायत अध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद, मेयर कल्पना देवलाल, दायित्वधारी गणेश भंडारी, डीएम आशीष भटगांई, सीडीओ डॉ. दीपक सैनी सहित अन्य नेता और अधिकारी शामिल रहे। सीएम धामी ने कहा कि देवभूमि में अवैध मदरसे संदिग्ध लोगों की शरण स्थली बन गए थे इन्हें सरकार ने तोड़ डाला। देवभूमि में संदिग्ध और आपराधिक गतिविधियां बर्दाश्त नहीं होंगी। अब शिक्षा बोर्ड से मान्यता प्राप्त कोर्स ही वैध मदरसों में पढ़ाए जाएंगे।
सीएम धामी ने कहा कि जिले में मेडिकल कॉलेज का निर्माण हो रहा है। इसके बनने के बाद सीमांत के लोगों को स्थानीय स्तर पर सुपर स्पेशलिटी सुविधा मिलेगी। 50 बेड का क्रिटिकल केयर यूनिट स्थापित होने से इसका लाभ सीमांत के लोगों को मिलेगा। सीएम ने कहा कि बेड़ीनाग में 20 करोड़ रुपये से बनने वाले मिनी स्टेडियम में खिलाड़ी अपनी प्रतिभा निखार सकेंगे। नैनीसैनी एयरपोर्ट का भी 450 करोड़ रुपये से विस्तार होगा जिससे सीमांत की हवाई कनेक्टिविटी बेहतर होगी।
मुनस्यारी पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लखनऊ विश्वविद्यालय में सहपाठी रहे क्षेत्र के अपने पुराने मित्रों के साथ रोडवेज बस स्टेशन तक सुबह की सैर पर निकले। बस स्टेशन पर उन्होंने हीरा टी स्टॉल पर गुड़ की चाय की चुस्कियां लीं। उन्होंने चाय की तारीफ की और अपने मुनस्यारी में बिताए पुराने दिनों को याद किया। इसी बीच बैडमिंटन खिलाडी कृष्ण कुमार आर्या भी हीरा टी स्टाल पर पहुंचे और उन्होंने सीएम से बैडमिंटन के लिए इंडोर हाॅल बनवाने की मांग की। सीएम ने तुरंत ही टी स्टाॅल पर ही इसकी घोषणा कर दी। सीएम ने क्षेत्र के लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं भी जानीं और इनके समाधान का आश्वासन दिया।




