देहरादून ( उत्तराखंड) : पुलिस को डोईवाला- लालतप्पड़ क्षेत्र में कुछ बदमाशों के सक्रिय होने की पुख्ता जानकारी मिली। पुलिस ने तत्परता दिखाते तुरन्त सघन चेकिंग अभियान शुरूकर दिया। इसी दौरान पुलिस से मुठभेड़ में दो बदमाश भी घायल हुए और एक भागने में सफल रहा। दोनों घायल दून हॉस्पिटल के बाहर हुई गोलीबारी के अभियुक्त बताए जाते हैं।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, लालतप्पड़ क्षेत्र में कुछ बदमाशों के होने की सूचना पर बैरियर लगाकर चेकिंग शुरू कर दी गई। चेकिंग के दौरान बदमाशों को रोकने का प्रयास किया गया तो बदमाशों द्वारा चेकिंग पॉइंट पर ना रुककर पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी । पुलिस टीम द्वारा बदमाशों का पीछा किया गया, पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़ भी हुई।
पुलिस के अनुसार मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी व एक जंगल की तरफ भागने में सफल रहा। जिसकी तलाश जारी है। दोनों घायलों को उपचार के लिए जॉली ग्रांट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मुठभेड़ की सूचना पर देहात व शहर में सभी जगह पुलिस हाईअलर्ट पर आ गई, एसएसपी देहरादून ने तत्काल घटनास्थल पर जाकर स्थिति की जानकारी ली।
जानकारीकेअनुसार बदमाशों से एक स्कूटी, दो तमंचे तथा जिंदा कारतूस बरामद हुए।
*घायल बदमाशों के नाम*
1. सोहेलखान पुत्र नूर मोहम्मद निवासी- ई सी रोड, करनपुर देहरादून ।
2. शानू पुत्र नौशाद निवासी चावला चौक नालापानी रोड, देहरादून




