
बल्लभगढ़ | फरीदाबाद के बल्लभगढ़ क्षेत्र में एक बेहद अजीब और चौंकाने वाली चोरी की वारदात सामने आई है। यहां एक महिला अपने पति के ऑटो में सवार होकर घर लौट रही थी, लेकिन रास्ते में उसका सोने का मंगलसूत्र चोरी हो गया। हैरानी की बात यह है कि यह चोरी उसी ऑटो में बैठी दो संदिग्ध महिलाओं ने अंजाम दी, जिन्होंने अपने चेहरे कपड़े से ढक रखे थे।
घटना का पूरा विवरण
थाना आदर्श नगर क्षेत्र के आदर्श नगर-दो की रहने वाली प्रभा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह मंगलवार, 7 अक्टूबर की दोपहर करीब 3 बजे अपने पति के साथ उनके ऑटो में बैठकर गुप्ता होटल से घर लौट रही थीं। रास्ते में, गुप्ता होटल के पास से दो औरतें भी उसी ऑटो में सवार हो गईं। दोनों ने अपने चेहरे कपड़े से ढक रखे थे, जिससे उनकी पहचान मुश्किल हो गई।
प्रभा के अनुसार, ऑटो में सफर के दौरान सब कुछ सामान्य लग रहा था। लेकिन जब वह अपने घर के पास वाली गली में उतरीं और कुछ कदम चलीं, तो उन्हें अचानक महसूस हुआ कि उनके गले में पहना हुआ सोने का मंगलसूत्र गायब है। उन्होंने आसपास तलाश की, पर मंगलसूत्र का कोई पता नहीं चला।
पति को फोन कर दी सूचना
घबराई हुई प्रभा ने तुरंत अपने पति को फोन किया और उन्हें बताया कि उनका मंगलसूत्र गायब हो गया है। इस पर उनके पति ने याद किया कि ऑटो से वे दो महिलाएं छज्जु राम स्कूल रोड पर उतरी थीं, जिनमें से एक ने किराए के बकाया पैसे भी नहीं दिए थे। दंपती को शक है कि वही दोनों महिलाएं चोरी की वारदात को अंजाम देकर भाग गईं।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
महिला की शिकायत पर थाना आदर्श नगर पुलिस ने मंगलवार देर शाम चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि संदिग्ध महिलाओं की पहचान की जा सके।
महिलाओं पर बढ़ रही वारदातें
फरीदाबाद और आसपास के क्षेत्रों में हाल के दिनों में इस तरह की घटनाएं बढ़ी हैं, जहां ऑटो, बस या भीड़भाड़ वाली जगहों पर महिलाओं के गहने या मोबाइल चोरी होने की शिकायतें सामने आ रही हैं। पुलिस लोगों को सतर्क रहने और संदिग्ध लोगों से दूरी बनाए रखने की सलाह दे रही है।
थाना प्रभारी ने बताया कि जांच के बाद जल्द ही आरोपी महिलाओं को पकड़ लिया जाएगा। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना नजदीकी थाने को दें, ताकि ऐसी वारदातों पर समय रहते अंकुश लगाया जा सके।