उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में सर्दियों की शुरुआत हो गई है सोमवार को उत्तराखंड से लेकर हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर तक सीजन की पहली बर्फबारी हुई, जिससे पूरा पर्वतीय क्षेत्र बर्फ की सफेद चादर में लिपट गया. बर्फबारी के बाद मौसम में अचानक बदलाव आया है और तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की गई।
हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति, केलांग और गोंधला इलाकों में भी बर्फबारी लगातार जारी है. वहीं, शिमला, मनाली और कुल्लू के ऊपरी क्षेत्रों में भी हल्की बर्फबारी के साथ बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट आई है. राज्य के कई हिस्सों में पारा सामान्य से नीचे चला गया है।
जम्मू-कश्मीर में गुलमर्ग और माउंट अफरवात की ऊंची चोटियों पर सीजन की पहली बर्फ गिरी है. इसके अलावा सोनमर्ग और जोजिला दर्रे में भी हल्की बर्फबारी दर्ज की गई है. पर्यटकों ने इस बर्फबारी का भरपूर लुत्फ उठाया.
हिमाचल और उत्तराखंड में मौसम विभाग ने अब दो दिन तेज बारिश और बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया है। बद्रीनाथ धाम और श्री हेमकुंड कुंड साहिब में बर्फबारी से अचानक ठण्ड में इजाफा हुआ है।