
फिरोजपुर। हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी सुरजीत सिंह ने अपनी 17 वर्षीय बेटी प्रीत कौर के चाल-चलन पर शक के चलते उसे नहर में धक्का देकर मौत के घाट उतार दिया। मामला 30 सितंबर की रात का है जब सुरजीत सिंह बाइक पर बेटी को लेकर मोगा रोड की ओर जा रहा था। इस दौरान उसकी भांजे साहिल चौहान ने शक के आधार पर पीछा किया। उसने देखा कि प्रीत कौर के हाथ बंधे हुए हैं। खलील वाली नहर के पास पहुंचते ही सुरजीत सिंह ने बेटी को नहर में धक्का दे दिया और मौके से फरार हो गया।
घटना के बाद पानी में डूबने से प्रीत कौर की मौत हो गई। साहिल चौहान ने पुलिस को दिए बयान में पूरी घटना की जानकारी दी। साहिल के अनुसार सुरजीत सिंह कई बार बेटी के चाल-चलन को लेकर उससे मारपीट करता रहा था और इसी कारण उसने यह खौफनाक कदम उठाया।
थाना सिटी पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी सुरजीत सिंह के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है और स्थानीय लोग इसे बेहद शर्मनाक और निंदनीय बता रहे हैं।