
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा जिले में सोमवार को जिला अस्पताल में मरीजों की भारी भीड़ उमड़ी, लेकिन कई विभागों की ओपीडी ठप होने से लोगों को इलाज के लिए भटकना पड़ा। इसका मुख्य कारण जैंती में आयोजित बहुउद्देशीय चिकित्सा शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों की ड्यूटी लगना बताया गया।
ओपीडी में भीड़ और परेशान मरीज
साप्ताहिक अवकाश के बाद जब अस्पताल खुला तो लगभग 500 से अधिक मरीज ओपीडी में पहुंचे। हालांकि सामान्य चिकित्सक उपलब्ध थे, लेकिन हड्डी रोग, नेत्र रोग और ईएनटी विभाग के विशेषज्ञ डॉक्टर शिविर में होने के कारण कक्ष बंद रहे। इससे मरीजों को इलाज के लिए बेस अस्पताल या निजी क्लीनिकों का रुख करना पड़ा।
मरीजों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि जिला अस्पताल में पहले से ही विशेषज्ञ डॉक्टरों की संख्या सीमित है। पीएमएस डॉ. एचसी गड़कोटी ने बताया कि कुछ चिकित्सकों की ड्यूटी शिविर में लगाई गई थी, लेकिन मंगलवार से स्वास्थ्य व्यवस्थाएं पटरी पर लौट जाएंगी।
बारिश के चलते स्वास्थ्य स्थिति बिगड़ी
बागेश्वर में भी भारी बारिश का असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ा। जिला अस्पताल की ओपीडी में करीब 713 मरीज पहुंचे। अधिकांश मरीज वायरल बुखार की शिकायत लेकर आए थे। सुबह 8 बजे ओपीडी शुरू हुई और ग्रामीण क्षेत्रों से लोग भी इलाज के लिए पहुंचे। पर्ची काउंटर से मुख्य गेट तक लंबी कतारें लगी रहीं। मरीजों को दवा वितरण, इंजेक्शन, अल्ट्रासाउंड और एक्सरे कक्षों में भी लंबा इंतजार करना पड़ा।
जिला अस्पताल के फिजिशियन डॉ. सीएमएस भैसोड़ा ने बताया कि लगातार बारिश से पानी दूषित हो रहा है, जिससे वायरल बुखार, पीलिया और अन्य बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। उन्होंने कहा कि लोगों को पानी उबालकर ठंडा करने और तला-भुना खाने से बचने की सलाह दी गई है।
प्रशासन का बयान
जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. तपन कुमार शर्मा ने कहा कि ओपीडी में मरीजों की भीड़ को देखते हुए चिकित्सकों ने निर्धारित समय से डेढ़ घंटे अधिक देर तक मरीजों को देखा। उन्होंने लोगों से धैर्य बनाए रखने की अपील की और बताया कि अस्पताल प्रशासन की प्राथमिकता सभी मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना है।