श्रीनगर ( उत्तराखंड) : पहाड़ों पर लगातार हो रही मूसलाधार बरसात से देवप्रयाग में अलकनंदा उफान पर आ गई। गंगा का जल स्तर भी यहां पर खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है। वहीं अलकनंदा टोडेश्वर टापू पार गई है । शनिवार से अलकनंदा का जल स्तर तेजी से बढ़ रहा है। इसे देखते हुए ऋषिकेश में भी अलर्ट जारी कर दिया है।
केंद्रीय जल आयोग के सूत्रों के अनुसार अलकनंदा बीती रात 460 मीटर पर बह रही थी। शनिवार सुबह में इसका जल स्तर चेतावनी के निशान 463 मीटर तक पहुँच गया था, इसके चलते गंगा भी यहां चेतावनी के निशान पर बह रही है। तेजी से बढे़ जल स्तर से यहां मुख्य संगम घाट रामकुंड,फुलाडी घाट पूरी तरह डूब चुके हैं।
वहीं देवप्रयाग में बढ़ते जल स्तर के बावजूद अलकनंदा, भागीरथी व गंगा के स्नान घाटों के डूब जाने के बाद भी तीर्थ यात्री और स्थानीय लोग नदी के बढ़ते जल स्तर के बीच शनि अमावस्या पर तर्पण का कार्य कर रहे है।