देहरादून ( उत्तराखंड): आज मंगलवार को बदरीनाथ हाइवे पर एक वाहन पर पत्थर गिरने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई और तीन अन्य घायल हो गये।
मिली जानकारी के अनुसार चार व्यक्ति इको कार नंबर UK07TD8629 में सवार होकर देवाल से देहरादून की ओर आ रहे थे, तभी बदरीनाथ हाइवे पर रुद्रप्रयाग के पास रतूड़ा में पहाड़ी से वाहन पर एक बड़ी चट्टान गिर गई जिससे वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 3 अन्य व्यक्ति घायल हो गए हैं। इस दुर्घटना की पूरी जानकारी की प्रतीक्षा हो रही हैं।