उत्तराखंड: हरिद्वार के मंगलौर क्षेत्र से एक ऐसी खबर आई है कि आम आदमी तो सोच भी नहीं सकता। इस रूह कंपा देने वाली खबर मे एक पिता ने अपनी वर्षीय बेटी को मंगलौर नहर पुल से धक्का दे दिया जिससे उसकी मौत हो गई।
बताया जाता है कि प्रदीप धीमान,
निवासी ढालूवाला, थाना सिडकुल
का अपनी बेटी की शादी को लेकर मनमुटाव चल रहा था । इसी के चलते पिता ने अपनी बेटी को नहर में धक्का दे दिया।
पता चला है कि मौके पर मौजूद कांवड़ियों ने आरोपी को पकड़ कर पीटने लगे , तो कोतवाली पुलिस ने तत्परता से आरोपी को भीड़ से बचाकर अपनी हिरासत में ले लिया।
प्रभारी निरीक्षक शांति कुमार ने बताया कि वह सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर अपनी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और आरोपी को हिरासत में लिया। पूछताछ में प्रदीप धीमान ने कबूल किया कि शादी को लेकर विवाद के चलते उसने गुस्से में बेटी को धक्का दे दिया है।
अब पुलिस मामले की सत्यता जानने का प्रयास कर रही है।