
घनसाली (टिहरी)। टिहरी जिले के भिलंगना ब्लॉक स्थित नैल गांव के पास शनिवार को एक दर्दनाक हादसे में दो स्कूली बच्चों की मौत हो गई। स्कूल से लौटते समय तेज तूफान में एक चीड़ का पेड़ गिर गया, जिसकी चपेट में आकर 16 वर्षीय छात्र आरव बिष्ट और 14 वर्षीय छात्रा मानसी की मौके पर ही मौत हो गई।
यह हादसा दोपहर करीब ढाई बजे हुआ, जब राजकीय इंटर कॉलेज घुमेटीधार में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं छुट्टी के बाद घर लौट रहे थे। अचानक मौसम खराब हुआ और बारिश के साथ तेज आंधी चलने लगी। गांव से करीब 200 मीटर दूर अचानक एक भारी चीड़ का पेड़ टूटकर गिर गया और इन दोनों बच्चों को अपनी चपेट में ले लिया। उनके आगे-पीछे चल रहे अन्य छात्रों ने भागकर जान बचाई और घटना की सूचना तुरंत परिजनों को दी।
शवों की स्थिति देख मौके पर ही हुआ पोस्टमार्टम
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और शवों को निकालने का प्रयास किया। इसके बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद शवों को पेड़ के नीचे से बाहर निकाला गया। शवों की हालत अत्यधिक क्षत-विक्षत होने के कारण ग्रामीणों की मांग पर पोस्टमार्टम मौके पर ही कराया गया और फिर शव परिजनों को सौंपे गए।
बच्चों के पिता थे बाहर काम पर
आरव के पिता देहरादून में एक होटल में काम करते हैं, जबकि मानसी के पिता गुजरात में नौकरी करते हैं। दोनों को हादसे की सूचना दे दी गई है। गांव में इस हादसे के बाद से मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
गांव में शोक की लहर
इस दर्दनाक हादसे ने पूरे नैल गांव को झकझोर कर रख दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि स्कूली बच्चों की सुरक्षा के लिए प्रशासन को मौसम की गंभीरता को देखते हुए पूर्व सतर्कता और ठोस व्यवस्था करनी चाहिए। यह हादसा पहाड़ी क्षेत्रों में मौसम के बदलते मिजाज और पेड़ों की अनियंत्रित स्थिति से पैदा होने वाले खतरों की गंभीर चेतावनी है।