
ऋषिकेश | ऋषिकेश के ब्रह्मपुरी स्थित राम तपस्थली घाट पर बुधवार सुबह स्नान के दौरान मध्यप्रदेश से आईं मां-बेटी गंगा के तेज बहाव में बह गईं। घटना के बाद से SDRF की टीम लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है, लेकिन अब तक दोनों का कोई सुराग नहीं मिला है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, राम तपस्थली में आयोजित रामकथा में भाग लेने के लिए मध्यप्रदेश के कैलाश रस मोरियाना से मनू उपाध्याय, पत्नी मनीष उपाध्याय और उनकी पुत्री गौरी (18) ऋषिकेश आई थीं। बुधवार सुबह लगभग 6:30 बजे दोनों राम तपस्या आश्रम के घाट पर स्नान के लिए गई थीं। स्नान करते समय वे गंगा के तेज बहाव में बह गईं और देखते ही देखते लापता हो गईं।
स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना मिलते ही SDRF की टीम मौके पर पहुंची और तलाशी अभियान शुरू किया। SDRF के अनुसार, गंगा में अत्यधिक तेज बहाव के कारण तलाशी में दिक्कतें आ रही हैं। हरिद्वार जल पुलिस, बैराज स्टाफ और अन्य संबंधित एजेंसियों को भी सूचित किया गया है ताकि खोज का दायरा बढ़ाया जा सके।
राम तपस्थली में रामकथा के कारण घाट पर श्रद्धालुओं की संख्या अधिक थी। घटना के बाद वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। पुलिस और प्रशासन की टीमें भी घाट पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया।
अब तक दोनों महिलाओं का कोई पता नहीं चल सका है। प्रशासन ने श्रद्धालुओं से सावधानी बरतने और गंगा किनारे स्नान करते समय अधिक सतर्क रहने की अपील की है।