
हरियाणा के सोनीपत जिले में रविवार रात एक युवती की बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी गई। उसका शव गांव खांडा के पास एनसीआर वाटर चैनल में उतराता हुआ मिला। ग्रामीणों ने शव को देखकर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नहर से बाहर निकलवाया।
प्रारंभिक जांच में मृतका की पहचान शीतल के रूप में हुई है, जो पानीपत के खलीला माजरा गांव की रहने वाली थी और वर्तमान में पानीपत की सतकरतार कॉलोनी में अपनी बहन नेहा के साथ रह रही थी। शीतल म्यूजिक इंडस्ट्री में मॉडलिंग और अभिनय का कार्य करती थी। रविवार को ही उसकी बहन ने शीतल की गुमशुदगी की रिपोर्ट पानीपत के ओल्ड इंडस्ट्रियल थाना में दर्ज करवाई थी।
पुलिस के अनुसार, शीतल अपने एक मित्र के साथ निकली थी, जिसकी गाड़ी घटनास्थल के पास से बरामद हुई है। गले पर धारदार हथियार से गहरे कट के निशान हैं और हाथों पर भी तेज हथियार से काटे जाने के घाव पाए गए हैं, जिससे यह स्पष्ट है कि उसकी हत्या करने के बाद शव को नहर में फेंका गया।
थाना प्रभारी प्रेम के अनुसार, पानीपत पुलिस से युवती की गुमशुदगी की जानकारी मिली थी। परिजन घटनास्थल पर पहुंचकर पहचान की पुष्टि करेंगे। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हत्या की वजह और आरोपी की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।

 
                        





