
औरैया। औरैया जिले में सदर कोतवाली क्षेत्र के जालौन चौराहे के पास सर्विस रोड पर सोमवार दोपहर तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार पिता-पुत्र को कुचल दिया। हादसे में दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दोनों बाइक सवार कानपुर से भिंड किसी काम से जा रहे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए।
वहीं, सर्विस रोड पर पैदल जा रहा एक वृद्ध चपेट में आने से घायल हो गया। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे सैफई रेफर कर दिया। इटावा जनपद के सिंडौस थाना के गांव जाजेपुर निवासी सुरेंद्र सिंह (45) अपने परिवार के साथ कानपुर के बर्रा में रहते थे। सोमवार को वह अपने पुत्र अनुज (18) के साथ बाइक से सुबह करीब 10 बजे भिंड के लिए निकले।
जैसे ही उनकी बाइक सदर कोतवाली क्षेत्र के जालौन चौराहे के पास सर्विस रोड पर पहुंची। तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने उन्हें कुचल दिया। वहीं सर्विस रोड पर पैदल जा रहे एक अज्ञात वृद्ध को भी डंपर ने चपेट में ले लिया। वह घायल हो गया। पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे सैफई रेफर कर दिया गया।
वहीं, घटना के बाद चालक डंपर लेकर भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पिता पुत्र के क्षतविक्षत शवों को सड़क से किनारे किया। साथ ही मृतक के परिजनों को सूचना दी गई। परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। कोतवाल ललितेश त्रिपाठी ने बताया कि हादसे में बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई। दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं। डंपर की तलाश की जा रही है। इसके लिए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।