केमिस्ट एसोसिएशन, रिटेल केमिस्ट एसोसिएशन, डिस्ट्रीब्यूटर ऑफ उत्तराखंड एसोसिएशन, सी एन्ड एफ , जनरल मर्चेंट एसोसिएशन, होटल इंडस्ट्री, फ़ूड इंडस्ट्री आदि द्वारा कार्यकारिणी की बैठक गीता भवन राजा रोड पर सम्पन्न हुई ।
उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी श्री विपिन नागलिया जी(अध्यक्ष), श्री सुनील मेसोंन जी (महासचिव), द्रोण गुलाटी जी (युवा अध्यक्ष ), पंकज गुप्ता जी होटल इंडस्ट्री के अध्यक्ष सुरेश गिल्होत्रा जी, मन्नू कोचर जी, राजीव मल्होत्रा जी, मोहित डंग जी, चेतन तलवार भी उपस्तित रहे ।
होलसेल केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री संजीव तनेजा जी और आकाश प्रभाकर जी ने कहा कि यह जो तुर्कमानी फरमान नगर निगम द्वारा लागू करने का प्रयास किया जा रहा है कोई भी व्यापारी इसके पक्ष में नहीं है और हम इसका पुरजोर विरोध करते हैं । इसके विरोध के लिए वह अपने प्रांतीय होलसेल केमिस्ट एसोसिएशन से भी वार्ता कर रहे हैं और उन्हें यह आश्वासन मिला है कि यदि नगर निगम देहरादून में यह लाइसेंस शुल्क तत्काल वापस नहीं लिया तो पूरे प्रांत के होलसेल केमिस्ट देहरादून पहुंचेंगे और निगम में इसका पुरजोर विरोध करेंगे ।
रिटेल केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अरविंद तायल जी ने अपनी बात रखते हुए कहा की निगम को यह तुगलकी फरमान हर हाल में वापस लेना पड़ेगा और यदि तत्काल प्रभाव से इसे वापस नहीं लिया गया तो केमिस्ट एसोसिएशन दून उद्योग व्यापार मंडल के नेतृत्व में विरोध के किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार है ।
उपस्थित नवीन खुराना जी और नवनीत मल्होत्रा जी ने कहा की नगर निगम किसी भी व्यापारी को अकेला ना समझे चाहे वह केमिस्ट है चाहे वह होटल इंडस्ट्री है चाहे वह अन्य कोई व्यापारी है यदि नगर निगम किसी भी व्यापारी का शोषण करेगा तो केमिस्ट एसोसिएशन को अपने सामने विरोध में खड़ा पाएगा ।
प्रशांत भटनागर जी और भोपाल गुलाटी जी ने अपने विचार रखते हुए कहा कि नगर निगम को चाहिए कि वह अपना कोई भी नियम लागू करने से पहले व्यापारियों से आम सहमति बनाकर तभी कोई नियम लागू करें इस प्रकार की डिक्टेटरशिप नहीं चल सकती यह देश एक लोकतांत्रिक देश है और कोई भी विषय स्टेकहोल्डर को साथ लेकर ही तय होना चाहिए ।
जनरल मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री विवेक अग्रवाल जी ने कहा कि पिछली बार जब नगर निगम द्वारा ऐसा ही प्रयास किया गया था तो माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी ने अपना संज्ञान लेते हुए यह आश्वासन दिया था कि जब तक भारतीय जनता पार्टी का मेयर है तब तक ऐसा कोई भी शोषण वाला लाइसेंस शुल्क व्यापारियों पर नहीं लगाया जाएगा ।
सभी व्यापारियों का मत सुनने के बाद यह स्तिथि सामने आई की संपूर्ण व्यापारी समाज में नगर निगम द्वारा लगाई जा रही लाइसेंस शुल्क पर विरोध और भयंकर रोष है और सर्व समिति से यह तय किया गया कि कल शाम 5:00 बजे होटल इंडस्ट्री की एक बैठक होटल मधुबन राजापुर रोड पर तय की गई इसमें केमिस्ट एसोसिएशन से संबंधित सभी घटक और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आई एम ए) के पदाधिकारी और दून उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी उपस्थित रहकर फाइनल रणनीति तय करेंगे ।
प्रशांत भटनागर अनुबंध जी पुनीत अग्रवाल जी संजय गुप्ता जी विश्वास जी अनूप सिंघल जी संजय नन्दा जी शैलेंद्र सिंह रावत जी आकाश प्रभाकर जी राजेश गेरा जी गुलाटी जी रितेश अग्रवाल जी जेके कोचर जी प्रवीण जैन जी संजय जी जोली जी प्रवीण जी कपिल शर्मा जी अनिल अग्रवाल जी नवीन खुराना जी राजीव मल्होत्रा जी पंकज गुप्ता जी सुरेश बालोतरा राजू पुरी मनु कोचर जी मोहित चेतन जी प्रदीप दुग्गल जी अजय बंसल जी नवनीत मल्होत्रा जी सहित सभी केमिस्ट एसोसिएशन की संपूर्ण कार्यकारिणी उपस्तित रहे ।