
नवादा। नवादा में मंगलवार को तेज़ रफ्तार ने एक बार फिर कहर बरपाया। जिले में अलग-अलग सड़क हादसों में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। पहली घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिकंदरा गांव के पास हुई। लोहरपुरा गांव निवासी 35 वर्षीय संजय कुमार को बालू लदे एक ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। हादसे के वक्त वह अपनी पत्नी को ससुराल से लाने जा रहे थे। संजय दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करते थे और एक मई को ही नवादा लौटे थे। लेकिन पत्नी को लाने से पहले ही वह हादसे का शिकार हो गए। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद घर में कोहराम मच गया। पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है।
दूसरी घटना रोह थाना क्षेत्र के कोसी गांव के पास हुई। हर्षीतपुर गांव निवासी 25 वर्षीय रतन कुमार बाजार से लौट रहे थे, तभी उनकी बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल रतन को पहले पीएचसी ले जाया गया, फिर नवादा सदर अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। रतन अपने परिवार के इकलौते बेटे थे। बेटे की मौत से परिवार पूरी तरह टूट गया है। गांव में भी मातम पसरा हुआ है।
इसी दिन मुफस्सिल थाना क्षेत्र में दो और सड़क हादसे हुए। एक मामले में बस ने सीएनजी ऑटो को टक्कर मार दी, जिससे पांच लोग घायल हो गए। दूसरी घटना अकौना के पास हुई, जहां अज्ञात वाहन ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। इसमें भी पांच लोग घायल हो गए। वहीं, हिसुआ और काशीचक थाना क्षेत्रों में दो अन्य लोग सड़क हादसे में घायल हुए हैं। सभी घायलों को स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। संबंधित थाना क्षेत्रों को सूचना दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।