
रुद्रपुर। डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने अवैध खनन, वन संपदा के दोहन पर पूरी तरह से रोक लगाने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। मंगलवार को कैंप कार्यालय में जिला समन्वय कमेटी की बैठक लेते हुए डीएम ने कहा कि पुलिस, प्रशासन, वन और खनन विभाग को अवैध खनन, वन संपदा के परिवहन पर रोक लगाने के लिए तत्परता से काम करना होगा।
उन्होंने सभी एसडीएम, पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों को परगना स्तर पर बैठक कर आपसी तालमेल के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक में एसएसपी मणिकांत मिश्रा, सीडीओ मनीष कुमार, डीएफओ यूसी तिवारी, हिमांशु बागरी, प्रकाश चंद्र, एएसपी अभय सिंह, एसडीएम अभय प्रताप सिंह, मनीष बिष्ट आदि थे।