
नैनीताल/खन्स्यू – उत्तराखंड के नैनीताल ज़िले में सोमवार की दोपहर एक दर्दनाक हादसे ने खुशियों को मातम में बदल दिया। खन्स्यू थाना क्षेत्र के ओखलकांडा ब्लॉक स्थित पटरानी के पास एक बोलेरो वाहन बरात लेकर जा रहा था, जो अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। इस दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
दोपहर में हुआ हादसा, मचा कोहराम
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बोलेरो वाहन बारातियों को लेकर पटरानी की ओर जा रहा था। दोपहर के समय जब वाहन पटरानी के पास पहुंचा, तभी अचानक वह अनियंत्रित होकर सड़क से फिसलते हुए खाई में जा गिरा। वाहन के खाई में गिरते ही चीख-पुकार मच गई और आसपास के ग्रामीण मौके पर दौड़े। सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची।
तीन की मौके पर मौत, सात घायल
हादसे में तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतकों की शिनाख्त अभी पूरी नहीं हो सकी है। वहीं, सात घायल – जिनमें दयाल, दिनेश, पनीराम, बरम राम और नंदराम शामिल हैं – को ग्रामीणों की मदद से खाई से बाहर निकाला गया। घायलों को खन्स्यू अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद कुछ को हायर सेंटर रेफर किया गया है।
रेस्क्यू अभियान चला, ग्रामीणों ने की मदद
रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान स्थानीय लोगों ने पुलिस और प्रशासन का पूरा सहयोग किया। खाई की गहराई और पहाड़ी इलाका होने के कारण राहत कार्य में दिक्कतें आईं, लेकिन घायलों को समय रहते अस्पताल पहुंचा दिया गया, जिससे कई की जान बचाई जा सकी।
शोक में डूबा पूरा क्षेत्र
इस हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। बरात की खुशी का माहौल एक ही पल में मातम में बदल गया। परिजन और गांववाले गहरे सदमे में हैं। तीन लोगों की असमय मौत ने पूरे इलाके को झकझोर दिया है।
प्रशासन ने जताया शोक, मुआवजे की घोषणा संभव
प्रशासनिक अधिकारियों ने घटना पर दुख जताया है। मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है और वाहन चालक की स्थिति की भी समीक्षा की जा रही है।